बीएसपी के सेक्टर 9 हॉस्पिटल में मना डाक्टर्स डे, रक्तदान और हरियाली रही साथ

Doctors Day celebrated in BSP's Sector 9 Hospital, message of blood donation and tree plantation
  • ब्लड सेंटर में आयोजित ब्लड डोनेशन कैंप में लगभग 25 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL – Bhilai Steel Plant) के मुख्य चिकित्सालय जवाहरलाल नेहरू अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र, सेक्टर-9 द्वारा 01 जुलाई, 2025 को विविध गतिविधियों के माध्यम से राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया गया।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र के वार्ड खिलाड़ी खुशाल पटेल बने जूनियर राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग चैंपियन

प्रसिद्ध चिकित्सक व भारत रत्न डॉ बी सी रॉय को स्मरण करने के लिए हर साल 01 जुलाई को भारत में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया जाता है। यह दिवस डॉक्टरों की निस्वार्थ सेवा को सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है।

ये खबर भी पढ़ें: BSL में दो नए सीएनसी रोल ग्राइंडिंग मशीन का ऑपरेशन शुरू, बढ़ेगा प्रोडक्शन

विशेष मेडिकल कैंप का आयोजन

राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर कार्यपालक निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. एम. रविंद्रनाथ तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. कौशलेंद्र ठाकुर के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने राजहरा माइंस में एक विशेष मेडिकल कैंप का आयोजन किया, जिसमें 600 से अधिक मरीजों को निःशुल्क परामर्श एवं उपचार प्रदान किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: सेल की AI&U प्रतियोगिता  में बीएसएल के चार कार्मिकों का जलवा, डीआइसी के हाथों सम्मानित

इस शिविर में जेएलएन अस्पताल के चिकित्सकों डॉ. प्रमोद बिनायके, डॉ. सुबोध साहा, डॉ. पी. मर्सी, डॉ. रुचिर भटनागर, डॉ. तनुजा आनंद, डॉ. इमानुएल, डॉ. प्रभादीप कौर, डॉ. श्वेता वर्मा, डॉ. राजेश्वर राव, तथा असिस्टेंट मैनेजर पारोमिता दास गुप्ता, जूनियर मैनेजर संध्या देवी शर्मा, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. दिग्विजय तथा डीएनबी डॉक्टर रेहान और पुनीत ने जन समुदाय को स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान की।

ये खबर भी पढ़ें: इंटरनेशनल डॉक्टर्स डे 2025 पर बीजीएच में कर्मचारियों-अधिकारियों ने किया रक्तदान

इस शिविर के आयोजन में राजहरा माइंस के एडिशनल सीएमओ डॉ. मनोज डहरवाल और उनकी टीम का विशेष सहयोग रहा। साथ ही कार्यपालक निदेशक (माइंस) श्री बी के गिरी एवं मुख्य महाप्रबंधक (माइंस) श्री आर बी गहरवार ने अपना विशेष सहयोग प्रदान किया।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई टाउनशिप के कब्जेदारों पर पुलिस संग टूट पड़ा भिलाई स्टील प्लांट, पढ़ें डिटेल

अस्पताल परिसर में पौधारोपण

सेक्टर-9 अस्पताल परिसर में, पोस्ट ऑफिस के सामने स्थित खाली भूमि पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनीता द्विवेदी के नेतृत्व में, डॉ. सौरभ मुखर्जी, डॉ. उदय कुमार, एडिशनल सीएमओ डॉ. गिरीश उमरेडकर, डॉ. नोहर सिंह ठाकुर तथा जनरल मैनेजर मेंटेनेंस श्री शाहिद एवं श्री श्रीरंगा ने काजू, केला व अन्य औषधीय पौधों का रोपण किया। यह प्रयास न केवल अस्पताल परिसर की सुंदरता को बढ़ाएगा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण और सार्थक कदम भी होगा।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL का 9597 करोड़ कैश कलेक्शन, टॉप पर BSP, BSL दूसरे, RSP तीसरे नंबर पर, नगरनार ने जुटाए 662 करोड़

रक्तदान का आयोजन

ब्लड सेंटर में आयोजित ब्लड डोनेशन कैंप में लगभग 25 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया, जिसके तहत अस्पताल के चिकित्सकों डॉ. प्रिया साहू और डॉ. गायत्री नट्टी ने कैंप में सक्रिय रूप से भाग लेते हुए रक्तदान किया। इस जीवनदायी अभियान का संचालन डॉ. नीली कुजूर और डॉ. दीपक दास महापात्र द्वारा किया गया, जिससे जरूरतमंद मरीजों को रक्त उपलब्ध हो सकेगा।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र के वार्ड खिलाड़ी खुशाल पटेल बने जूनियर राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग चैंपियन

राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन कार्यपालक निदेशक डॉ. एम. रविंद्रनाथ के मार्गदर्शन तथा अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारीगण डॉ. विनीता द्विवेदी, डॉ. कौशलेंद्र ठाकुर, डॉ. सौरभ मुखर्जी और डॉ. उदय कुमार के समन्वय में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

ये खबर भी पढ़ें: एसपीएसबी अंतर इस्पात संयंत्र शतरंज प्रतियोगिता 2025: ईडी-सीजीएम और ओलंपियन-सेफी चेयरमैन में कड़ा मुकाबला

राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर मरीजों के लिए स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान और पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधारोपण जैसे जनकल्याणकारी कार्य कर चिकित्सकों ने समाज के प्रति अपनी सेवा भावना, जागरूकता और जिम्मेदारी का परिचय दिया। यह प्रेरणादायी पहल संपूर्ण चिकित्सक समुदाय को समर्पित रही।

ये खबर भी पढ़ें: जब दृष्टि छिनी, तब दृष्टिकोण ने राह बनाई, बीएसपी कर्मी सौरभ वार्ष्णेय बने नज़ीर