भिलाई स्टील प्लांट के SMS 3 में सेफ्टी पर नाटक, किरदार में थे ये कर्मचारी

  • इस्पात गलन शाला -3 में सुरक्षा मानकों पर आधारित नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai STeel Plant) के स्टील मेल्टिंग शॉप-3 (Steel Melting Shop 3) में सुरक्षा से संबंधित सभी 11 मानक (STANDARDS) लागू किए जा चुके हैं, जिनका प्रशिक्षण समय-समय पर अधिकारियों,कर्मचारियों, ठेका श्रमिकों को दिया जाता है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL ज्ञान-उत्सव 2024 L&D कॉन्क्लेव में BSP अधिकारियों ने जीते पुरस्कार

इसी कड़ी में विभाग प्रमुख एबी श्रीनिवास के मार्गदर्शन एवं सुरक्षा मानक के विभागीय स्पोक (SPOC) पी सतपथी-महाप्रबंधक विद्युत की अगुवाई में स्टैण्डर्ड पर आधारित नुक्कड़ नाटक का मंचन कास्टर (SMS-3) के कार्यस्थल में कराया गया, जिसमे लगभग 100 से ज्यादा अधिकारी, कर्मचारी एवं ठेका श्रमिक उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL स्तरीय प्रतियोगिता में BSP की टीम ने जीता पहला पुरस्कार, DIC को सौंपी ट्रॉफी

इस नाटक का उद्देश्य सुरक्षा मानकों की जानकारी को बड़े ही सरल शब्दों में प्रत्येक वर्ग के कर्मचारियों तक पहुंचाना तथा सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था, जो काफी हद तक सफल एवं प्रभावशाली रहा। इस नुक्कड़ नाटक के सफल मंचन में चैतन्य बेहेरा, अर्चना अतिका सिंह, निधि सांगा, आशीष मोहंती, रामेश्वर, विद्याभूषण साहू, राकेश वर्मा एवं शुभम सोनी का विशेष योगदान रहा।

ये खबर भी पढ़ें : ED माइंस समीर स्वरूप, GM MRK शरीफ संग ये अधिकारी हो रहे रिटायर, BSP OA करेगा क्लब चुनाव जीतने वालों का भी सम्मान