Election News : लोकसभा चुनाव निपटाने वाले कर्मी सुविधा केंद्र पर ही डालेंगे वोट, अब घर नहीं जाएगा Ballot Paper

  • निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव से व्यवस्थाओं में बदलाव कर दिया हैं। अब किसी भी मतदान दल के कर्मी को डाक मतपत्र अपने आवास लें जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

सूचनाजी न्यूज, डेस्क। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर Suchnaji.com एक खास खबर लेकर आया है। अब किसी भी मतदान दल के कर्मियों को डाक मतपत्र घर ले जाने परमिशन नहीं मिलेगी। कर्मियों को मतदान के अधिकार का इस्तेमाल करने के लिए डाक मतपत्र जारी किए जाते रहे है। वे अपनी सहूलियत से वोट करके उसे डाक से भेज देते रहे है। लेकिन अब किसी भी मतदान दल के कर्मी को डाक मतपत्र घर ले जाने परमिशन नहीं दिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें :  भिलाई स्टील प्लांट के मर्चेंट मिल ने सरिया उत्पादन का रचा नया कीर्तिमान

चुनावी कामकाज निपटाने के लिए लगभग पांच लाख से ज्यादा कर्मचारियों और अफसरों को तैनात किया जाता हैं। मतदान दल को एक दिन पहले मतदान केन्द्रों पर हाजिरी लगाना पड़ता है। ताकि वे सभी जरूरी व्यवस्था पूर्व से सुनिश्चित कर सकें। इन कर्मियों को मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए डाक मतपत्र जारी किए जाते रहे है।

ये खबर भी पढ़ें :  BSP फाइनेंस डिपार्टमेंट की महिला कार्मिकों का खिला चेहरा, पढ़िए डिटेल

अभी तक डाक मतपत्र कर्मियों को जारी करके दिए जाते रहे है और वे अपनी सुविधा से मतदान करके उसे डाक से भेज दिया करते थे। इसे लेकर कई शिकायत हुई थी कि कर्मचारी आपस में मिलकर वोटिंग करते है। इसे ध्यान में रखते हुए निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव से व्यवस्थाओं में बदलाव कर दिया हैं। अब किसी भी मतदान दल के कर्मी को डाक मतपत्र अपने आवास लें जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें :  Bokaro Township: आवास, पानी, रंग-रोगन, सड़क, नाली को लेकर बढ़ा तनाव, सीविल मेंटेनेंस का बनाएं कैलेंडर, दें फंड

इन्हें ट्रेनिंग के दरमियान या फिर वोटिंग के लिए दल की रवानगी होने से पूर्व सुविधा केन्द्र पर वोटिंग की फैसिलिटी दी जाती हैं। इसमें पारदर्शिता, गोपनीयता और निजता के लिए अस्थायी केन्द्र बनाए जाते है। मत पेटियों को सबकी मौजूदगी में सील बंद कर स्ट्रॉग रूम में रख दिया जाता हैं और वोटिंग के पूर्व इन्हें सम्बंधित  विधानसभा इलाकों में भेज दिया जाता है। पूरे प्रोसेस की वीडियोग्रॉफी भी करवाई जाती रही हैं।

ये खबर भी पढ़ें :  BSP अधिकारियों को जान से मारने की धमकी देने वाले कब्जेदारों का अड्‌डा तहस-नहस, देखिए वीडियो