कर्मचारी पेंशन योजना 1995: सांसदों का दल पहुंचा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पास, 7500 न्यूनतम पेंशन की उठी आवाज़

Employee Pension Scheme 1995: A group of MPs reached Finance Minister Nirmala Sitharaman, raised voice for minimum pension of Rs 7500
  • 4 और 5 अगस्त 2025 को सांसदों का एक लगभग 25 लोगों का ग्रुप जंतर मंतर नई दिल्ली में वृद्ध पेंशनर्स की हौसला अफजाई की।

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन-ईपीएफओ (Employees Provident Fund Organization (EPFO)) और केंद्र सरकार (Center Government) पर देश के लाखों पेंशनभोगियों की नज़र टिकी हुई है। ईपीएस 95 न्यूनतम पेंशन (EPS 95 Minimum Pension) 7500 रुपए और हायर पेंशन के मुद्दे पर पेंशनभोगी लगातार सरकार के पास हाजिरी लगा रहे हैं। अब सांसदों ने भी पेंशनरों के हक की आवाज को मंत्री के सामने उठाना तेज कर दिया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पास सांसदों का प्रतिनिधि मंडल पहुंचा और उनसे पेंशन के लंबित मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की गुहार लगाई।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट से जुड़े नए अधिकारियों का BSP Officers Association ने किया वेलकम

4 और 5 अगस्त 2025 को जहां एक ओर सांसदों का एक लगभग 25 लोगों का ग्रुप जंतर मंतर नई दिल्ली में वृद्ध पेंशनर्स की हौसला अफजाई के लिए मौजूद था। वहीं, ठीक उसी समय एक दूसरा ग्रुप पेंशनर्स की सहायता के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman से मिलकर न्यूनतम पेंशन में वृद्धि के लिए, उन्हें ज्ञापन दे रहा था। निश्चित रूप से पेंशनर्स के लिए यह एक बहुत बड़ी मदद वाला कदम था।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट के मजदूर उतरे सड़क पर, ESIC के नाम पर पल्ला झाड़ रहा प्रबंधन

इस समय महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों के और सभी पार्टी के सांसद पहुंचे। इनमें Shivaji Bandappa Kalge, Kalyan Kale, Bachhav Shobha Dinesh, Pratibha Dhanorkar, VarshaEGaikwad, Bhaskar Murlidhar Bhagare, Chhatrpati Shahu, Praniti Shinde, Amar Sharadrao Kale, Sanjay Haribhau Jadhav, Prashant Yadaorao Padole, Gowaal Kagada Padavi, Bhaskar Murlidhar Bhagare, Shyamkumar Barve और Rajabhau Parag Prakash Waje शामिल थे। सभी सांसदों को राष्ट्रीय संघर्ष समिति छत्तीसगढ़ राज्य (National Struggle Committee Chhattisgarh State) अध्यक्ष एलएम सिद्दीकी और सभी पदाधिकारियों द्वारा हार्दिक धन्यवाद देकर शुभकामनाएं भेजी गईं है।

ये खबर भी पढ़ें: रेलवे का सीनियर सेक्शन इंजीनियर 15 हजार की रिश्वित लेते रंगे हाथ धराया