- अक्टूबर से दिसंबर 2023 तिमाही के लिए के पी. कृष्णन, चीफ मास्टर ऑपरेटर सह तकनीशियन (सीएएस एंड सीडब्ल्यूपी) को पाली शिरोमणि पुरस्कार से नवाजा गया।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL Bhilai Steel Plant) में आयोजित शिरोमणि पुरस्कार वितरण समारोह में उपयोगिताएं जोन से उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शित करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को 14 फरवरी 2024 को पाली एवं कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य महाप्रबंधक (उपयोगिताएं) अनिल कुमार जोशी ने की।
ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट के इन कर्मचारियों को मिला कर्म शिरोमणि अवॉर्ड
अक्टूबर से दिसंबर 2023 तिमाही के लिए के पी. कृष्णन, चीफ मास्टर ऑपरेटर सह तकनीशियन (सीएएस एंड सीडब्ल्यूपी) को पाली शिरोमणि पुरस्कार से नवाजा गया। अक्टूबर 2023 के लिए शैलेन्द्र कान्त सक्सेना, चीफ मास्टर तकनीशियन (जल प्रबंधन विभाग), नवंबर 2023 के लिए भुवन लाल सोरी, मास्टर ऑपरेटर सह तकनीशियन (पीएलईएम विभाग) तथा दिसंबर 2023 माह के लिए अजय कुमार शर्मा, चार्जमैन सह वरिष्ठ तकनीशियन (एसीडब्लूई विभाग) को कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
ये खबर भी पढ़ें : SAIL NEWS: 54 रुपए बढ़ी रोज की मजदूरी, पढ़िए अब कितना मिलेगा वेतन
कार्यक्रम में उपस्थित महाप्रबंधक (एसीडब्ल्यूई) एसके क्षत्री, महाप्रबंधक (पीएलईएम) एमवी बाबू, महाप्रबंधक (डब्ल्यूएमडी) उत्पल दत्ता, महाप्रबंधक (प्रोपेन प्लांट) आरपी अहिरवार, महाप्रबंधक (ऑक्सीजन प्लांट-2) पीसी बाग, महाप्रबंधक (ऑक्सीजन प्लांट-2) नदीम खान, महाप्रबंधक (ऑक्सीजन प्लांट-2) प्रतिभा हरिशचंद्र तथा सहायक महाप्रबंधक (सीएएस एवं सीडब्ल्यू प्लांट) पीसी तिवारी उपस्थित थे।
उपस्थित अतिथियों ने पुरस्कार विजेताओं को प्रवीणता प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह और कार्मिक के जीवनसाथी के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान किया एवं पुरस्कार विजेताओं के कार्यस्थल में योगदान एवं उल्लेखनीय उपलब्धियों को सराहा।
इस कार्यक्रम का संचालन कार्मिक कार्यालय शक्ति एवं विद्युत के सहायक प्रबंधक गिरीश कुमार मढ़रिया तथा आभार प्रदर्शन संतोष कुमार कटहरे द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य कार्मिकों के बीच स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा के साथ-साथ कार्यक्षेत्र में नवीनता, संसाधनों का बेहतर उपयोग एवं उच्चतम स्तर के सुरक्षा मानकों को बनाये रखते हुए कर्मठ कर्मचारियों को प्रेरित करना तथा उन्हें सम्मानित करना है।
ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट के इन अधिकारियों-कर्मचारियों को मिला ये स्पेशल अवॉर्ड