कर्मचारी पेंशन योजना 1995: सांसदों-मंत्रियों के दफ्तर पर 3 घंटे मूक सत्याग्रह, फिर दिल्ली में होगा आमरण अनशन, पढ़िए शेड्यूल

Employees Pension Scheme 1995: 3 hours silent satyagraha at the offices of MPs and ministers, amaran anshan will be held in Delhi
National Agitation Committee ने EPS 95 पेंशन को लेकर आंदोलन की तैयारी की है। सरकार पर दबाव बनाने के लिए बड़ी रणनीति।
  • सीबीटी मीटिंग से पहले सदस्यों से मुलाकात करेंगे National Agitation Committee के पदाधिकारी।

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। कर्मचारी पेंशन योजना 1995 (Employee Pension Scheme 1995): ईपीएस 95 न्यूनतम और हायर पेंशन (EPS 95 Minimum and higher Pesnion) को लेकर देशभर में एक बार फिर से आंदोलन की रूपरेखा तय हो गई है। मोदी सरकार पर दबाव बनाने के लिए पेंशनभोगी एक साथ आंदोलन करने जा रहे हैं। 23 नवंबर को होने वाली सीबीटी मीटिंग से पहले इसके मेंबर्स से मुलाकात और फिर सांसदों-मंत्रियों के दरबार में हाजिरी लगाई जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: मोदी सरकार ने दी CISF की पहली महिला बटालियन को मंजूरी, एयरपोर्ट, मेट्रो संग कमांडो के रूप में संभालेंगी VIP सुरक्षा

National Agitation Committee (NAC) के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत की ओर से आगामी रणनीति तय की गई है। EPS 95 पेंशनर्स (EPS 95 Pensioners) बचाओ अभियान के तहत “न्याय हेतु संघर्ष कार्यक्रम” के क्रम में NAC का अगला राष्ट्रव्यापी आंदोलन कार्यक्रम घोषित किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: पेंशनर सम्मान महोत्सव दिल्ली में, जानिए क्या-क्या होगा इवेंट

11 नवंबर व 12 नवंबर की जूम मीटिंग में किए गए विचार-विमर्श के अनुसार NAC के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत द्वारा आंदोलन कार्यक्रम घोषित किया गया, जिसमें 21.11.2024 को NAC की दिल्ली, वेस्ट बंगाल, तेलंगाना व गुजरात टीम द्वारा सीबीटी मीटिंग को ध्यान में रखते हुए सभी सीबीटी मेंबर्स को EPS95 पेंशनर्स की भावनाओं को व्यक्त करते हुए ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम है।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Pension: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, श्रम मंत्री को एक-एक पेंशनभोगी भेज रहे दहलाने वाला पत्र, लोकसभा में उठेगा मुद्दा

इसके अलावा संसद सत्र को ध्यान में रखते हुए 1 दिसंबर को सभी मंत्री व सांसद के स्थानीय कार्यालयों पर NAC जिला टीमों द्वारा 3 घंटे की बैठक/मूक सत्याग्रह करते हुए ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम है।

 ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 उच्च पेंशन पर मद्रास हाईकोर्ट का फैसला, पढ़िए डिटेल

9 दिसंबर को दिल्ली में NAC की CWC (केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक ) मीटिंग का आयोजन है। 10.12.2024 से 11.12.2024 तक दिल्ली के रामलीला मैदान में धरना प्रदर्शन/संसद पर मार्च के साथ ही आमरण अनशन होगा।

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 हायर और न्यूनतम पेंशन पर EPFO का आया सीधा जवाब

National Agitation Committee ने निवेदन किया है कि उपरोक्त कार्यक्रम में अपना सहयोग दें व सहभागी  बनें। कार्यक्रम को सफल बनाकर वृद्ध EPS 95 पेंशनर्स की 4 सूत्रीय मांगों को-जो कि आप सभी के पुण्य व पुरुषार्थ से अंतिम चरण में है, उन्हें मंजूर करवाएं।

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 हायर और न्यूनतम पेंशन पर EPFO का आया सीधा जवाब