- ईपीएफओ का एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म निधि आपके निकट 2.0 कैंप (Nidhi Aapke Nikat 2.0 Camp)।
- हर माह की 27 तारीख को यह शिविर देशभर में लगाया जाता है।
- भविष्य निधि संगठन के क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से आयोजन होता है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organization) के सदस्यों के लिए खास खबर है। सरकारी या प्राइवेट कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों के पीएफ और पेंशन को लेकर तरह-तरह की समस्याएं पैदा होती है। कार्मिक ईपीएफओ (EPFO) के सदस्य होते हैं।
इसलिए कर्मचारियों को होने वाले नुकसान से बचाने के लिए ईपीएफओ का एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म निधि आपके निकट 2.0 कैंप (Nidhi Aapke Nikat 2.0 Camp) है। हर माह की 27 तारीख को यह शिविर देशभर में लगाया जाता है।
ये खबर भी पढ़ें : ESIC NEWS: कर्मचारी राज्य बीमा योजना से बड़ी खबर, रिपोर्ट सार्वजनिक
भविष्य निधि संगठन के क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से आयोजन किया जाता है। अगर, माह की 27 तारीख को अवकाश है तो अगले कार्यदिवस पर यह शिविर लगाया जाता है। इसलिए इस शिविर को नजर अंदाज करना आपके लिए भारी पड़ सकता है।
ईपीएफओ के आधारिक प्लेटफॉर्म पर पूरी जानकारी
ईपीएस 95 हायर पेंशन (EPS 95 Higher Pension) और नॉर्मल पेंशन के सवालों का जवाब भी आपको यहां मिलता है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organization) के निधि आपके निकट 2.0 कैंप (Nidhi Aapke Nikat 2.0 Camp) की विस्तृत जानकारी ईपीएफओ के आधारिक प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।
ये खबर भी पढ़ें : Job Alert: SBI में निकली बंपर Vacancy, देख लें नोटिफिकेशन, जल्दी करें अप्लाई
किस तरह की समस्याओं का होता है यहां समाधान
ईपीएफओ के अधिकारी जय मोहन के मुताबिक निधि आपके निकट 2.0 कैंप (Nidhi Aapke Nikat 2.0 Camp) एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां ईपीएफओ के सदस्यों की बातों को सुना जाता है।
ये खबर भी पढ़ें : EPF, ESIC, NPS पर सरकार की ताज़ा रिपोर्ट जारी, पेंशन का आंकड़ा करेगा हैरान
शंका समाधान किया जाता है। पीएफ से संबंधित, ईपीएफ पासबुक से जुड़ी कोई जानकारी, नाम सुधार, एकाउंट नंबर आदि से जुड़ी तमाम बातों का समाधान किया जाता है।
अपने नियोक्ताओं से परेशान कर्मचारी छोटी-छोटी बातों को लेकर काफी परेशान होते हैं। जानकारी के अभाव उन्हें मानसिक रूप से काफी परेशानी होती है। इस शिविर में उनकी समस्याओं का समाधान किया जाता है।
ये खबर भी पढ़ें : EPF, ESIC, NPS पर सरकार की ताज़ा रिपोर्ट जारी, पेंशन का आंकड़ा करेगा हैरान