- छूट प्रदान करने के लिए केन्द्रीय भविष्य निधि आयुक्त आदेश जारी करते है।
सूचनाजी न्यूज, छत्तीसगढ़। ईडीएलआई योजना (EDLI Scheme) से छूट (Exemption) के बारे में आज विस्तार से बात की जाएगी। आपको पता होगा कि EPFO की एक महत्वपूर्ण योजना है ‘एम्पलाइज डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस स्कीम 1976 (Employees Deposit Linked Insurance Scheme 1976)’ इस योजना में किसी सदस्य की सेवाकाल में मृत्यु होने पर उसके वारिसों को एकमुश्त बीमा राशि दी जाती है।
यह राशि उसके PF खाते में जमा हुई राशि के आधार पर तय होती है। यह अधिकतम सात लाख रुपए हो सकती है। इस योजना के बारे में आप Suchnaji.com की खबरें पढ़ सकते हैं।
खबरों की इस कड़ी में आज हम आपको इस योजना से एक्जेम्पशन यानी छूट के बारे में बताने जा रहे है। EPF एक्ट की धारा 17 (2A) में यह प्रावधान किया गया है कि यदि कोई नियोक्ता अपने कर्मचारियों के लिए कोई ऐसी जीवन बीमा योजना लागू करें, जो EDLI से ज्यादा लाभकारी हो तो वह EPFO में छूट के लिए आवेदन कर सकता है।
कर्मचारियों को कोई प्रीमियम देना ना पड़े…
इसके लिए शर्त यह है कि इस बीमा योजना के लिए कर्मचारियों को कोई प्रीमियम देना ना पड़े। यह छूट प्रदान करने के लिए केन्द्रीय भविष्य निधि आयुक्त आदेश जारी करते है, जिसका प्रकाशन सरकारी गजट में किया जाता है। छूट प्राप्त होने पर नियोक्ता को EDLI योजना के तहत कोई अंशदान नहीं देना होगा, किन्तु कुल वेतन जिस पर वह PF अंशदान देगा उसका 0.005% इंस्पेक्शन चार्ज EPFO के एकाउंट 22 में प्रति महीने जमा करना होगा।
ये खबर भी पढ़ें : EPFO सदस्य सावधान…! ये नहीं किया तो अटक जाएगा EPF का सारा पैसा
EPFO द्वारा अनुमोदित है यह
वर्तमान में जीवन बीमा निगम सहित कई निजी बीमा कंपनियों की कई ऐसी ग्रुप इंश्योरेंस स्कीम हैं, जो EDLI के स्थान पर लागू करने के लिए EPFO द्वारा अनुमोदित हैं। यदि किसी भी समय नियोक्ता एक्जेम्पशन की शर्तों का उल्लंघन करता है तो यह छूट समाप्त की जा सकती है।
जानकारी आप अपने HR डिपार्टमेंट से लें
EDLI से छूट प्राप्त प्रतिष्ठानों के कर्मचारियों की सेवा के दौरान मृत्यु होने पर उनके वारिसों को जीवन बीमा के लाभ का भुगतान बीमा कंपनी के द्वारा नियोक्ता के माध्यम से किया जाएगा। अत: वारिसों को ऐसे मामलों में PF और पेंशन दावों के साथ फॉर्म-5-IF EPFO में जमा नहीं करना चाहिए। आपके नियोक्ता ने EDLI स्कीम को अपनाया है या इससे केवल छूट प्राप्त की है, इसकी जानकारी आप अपने HR डिपार्टमेंट से कर सकते हैं।
उम्मीद है कि यह अति महत्वपूर्ण जानकारी आपको पसंद आई होगी। जानकारी उपयोगी भी लगी होगी। तो सही और सटीक जानकारी के लिए लगातार @SuchnaJi.com News पढ़ते रहिए।
ये खबर भी पढ़ें : Online Joint Declaration: EPFO सदस्य नाम और डिटेल्स ऐसे करें ठीक