- EPF IGMS हरेक एंप्लॉयर को दे रहा बड़ी ताकत और हथियार।
सूचनाजी न्यूज, छत्तीसगढ़। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organization (EPFO)) के सदस्यों को जागरूक करने वाली एक और खबर है। ईपीएफओ की सदस्य श्वेता व्यास ने प्रश्न पूछकर अपनी KYC (Know Your Customer) कराने में आ रही दिक्कतों के बारे में ईपीएफओ के अधिकारियों से पूछा।
ये खबर भी पढ़ें : Modi सरकार बनते ही Pension Ministry हरकत में, पेंशनभोगियों के लिए बड़े फैसले
श्वेता व्यास ने कहा कि एक महीने से ज्यादा समय बीत चुका हैं और अब तक मेरा KYC अपडेट ही नहीं हो पाया है। इससे मुझे कई तरह की परेशानी आ रही है। इसका सही रास्ता बताइए और इसे कैसे सुधारा जाए इसके बारे में जानकारी प्रदान कीजिए…।
ऑनलाइन सेशन में पूछे गए श्वेता व्यास के प्रश्न का PF के रीजनल कमिश्नर-1 (WPS) रामन धनशेखर ने जवाब दिया। उन्होंने श्वेता व्यास के प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि इसके पीछे कई प्रमुख वजह हो सकती है। इन दो कारण के कारण ही दिक्कतें आ रही होगी। आगे उन्होंने कहा कि यह या तो एंप्लॉयर के द्वारा या फिर नियोक्ता के क्षेत्र में गड़बड़ी के कारण ही हो रही होगी।
उन्होंने आगे स्पष्ट किया कि KYC अपडेट में शायद ज्वॉइंट डिक्लेरेशन में आपका डेटा थोड़ा ठीक करना होगा। आपका डेटा ठीक होने के बाद KYC अपडेट हो जाएगा। बाकी आपको इसमें कोई परेशानी है तो हम आपको बता दें कि हमारा एक पोर्टल भी है। पोर्टल का नाम EPF IGMS है। इस पोर्टल में पर हम शिकायत को लेते है। उसमें नियमत: कार्यवाही करते है।
ये खबर भी पढ़ें : हेमा मालिनी लोकसभा के अंदर-बाहर पेंशन की करती रहीं बात, सरकार को नहीं आई रास
आप चाहें तो EPF IGMS पोर्टल पर अपनी परेशानियों से संबंधित शिकायत दर्ज करा सकते है। यह शिकायत यहां से रिलेटेड ऑफिस जाएगा। अगर एंप्लॉयर के लेवल पर भी पेंडिंग होगा तो हमारा ऑफिस कंसल्ट करेगा और हल करवाएगा। किसी और स्तर पर कमी होगी तो उसे भी दूर करने विभागीय स्तर पर काम किया जाता है।