- आपका UAN नंबर अलग होता है, जो आपको बाकियों से अलग बनाता है।
सूचनाजी न्यूज, रायपुर। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organization ) के सदस्य ध्यान दें। EPFO के PF एक्सपर्ट ने महत्वपूर्ण जानकारी दी। संबंधितों के प्रश्नों का जवाब दिया। जिज्ञासाओं का बराबर उत्तर दिया। यानी मेंबर अपने KYC को कैसे अपडेट करें या फिर उसको कैसे बदलें। इस विषय पर बतौर एक्सपर्ट भविष्य निधि के क्षेत्रीय आयुक्त-1 रामन धनशेखर लाइव मौजूद रहे।
ज्वाइंट डिक्लेरेशन (Joint Declaration) कैसे आया, इसकी क्या उपयोगिता है आदि पर उन्होंने प्रकाश डालते हुए कहा कि EPF योजना मूलत: आर्गेनाइज्ड सेक्टर के वर्कर्स के लिए लागू होती है। वर्कर्स का बेसिक रिकॉर्ड फॉर्म-9 में रखा जाता है। हर मंथ इस फॉर्म को अपडेट करने की पॉसिबिलिटी होती है।
इसमें कर्मचारी के फीड किए गए रिकॉर्ड को बदलने, जरूरी अपडेट करने का महत्वपूर्ण कार्य किया जाता है। हम रिकॉर्ड से आए हुए क्लेम को मैच करते है। इसलिए आपके रिकॉर्ड वास्तविक होने चाहिए। धरातल पर जो चीज है वही कागज पर भी होनी चाहिए। इससे आपके क्लेम को अमलीकृत करने में काफी आसानी होती है।
ये खबर भी पढ़ें : ESIC NEWS: कर्मचारी राज्य बीमा योजना से बड़ी खबर, रिपोर्ट सार्वजनिक
ज्वाइंट डिक्लेरेशन का सही होना जरूरी
किसी भी प्रक्रिया को शुरू करने से पहले ज्वाइंट डिक्लेरेशन (Joint Declaration) का सही होना जरूरी होता है। शुरुआती फिजिकली या फिर कागजी प्रोसेस को आरंभ करने से पहले ज्वाइंट डिक्लेरेशन (Joint Declaration) करना जरूरी होता है। कर्मचारियों से लेकर सदस्यों तक सभी के लिए यह जरूरी हो जाता है। साथ ही इसके साथ ही आपका KYC होना भी काफी अहम हो जाता है।
ये खबर भी पढ़ें : कर्मचारी, NPS, पेंशन पेंशनभोगियों, मूल वेतन, DA, 8वें वेतन आयोग पर बड़ी खबर
PF नंबर होता था, अब UAN नंबर
KYC सही होने के बाद आपको UAN नंबर (UAN Number) पर बराबरी से ध्यान देना चाहिए। पहले के जमाने में PF नंबर होता था। अभी UAN नंबर (UAN Number) होता है। UAN नंबर से आपके कंपनी, आपके दफ्तर का राज्य और बतौर कर्मचारी आपकी पहचान होती है। यह सीरियल नंबर पर बेस्ड होता है। कही नौकरी छोड़ने के बाद दूसरी कंपनी में ज्वॉइन करने के बाद भी आपका UAN बरकरार रहता है।
यह यूनिवर्सल नंबर होता है। यह यूनिक नंबर है। जैसे हरेक कर्मचारी से आपकी अपनी अलग पहचान, उपयोगिता होती है उसी तरह से बिल्कुल भी आपका UAN नंबर अलग होता है, जो आपको बाकियों से अलग बनाता है।