EPS 95 Pensioners: लोकसभा चुनाव में भाजपा-कांग्रेस को नोटा से जवाब देने का दावा, 76 लाख पेंशनभोगी मायूस

  • कर्मचारी नेता अनिल बाजपेई एवं अरुण वर्मा ने बताया कि पूर्व में प्रधानमंत्री मोदी जी कई बार पेंशनर्स के प्रातिनिधि मंडल को पेंशन वृद्धि की गारंटी एवं आश्वासन दे चुकें है।

सूचनाजी न्यूज, छत्तीसगढ़। ईपीएस 95 पेंशन (EPS 95 Pension) एक बार फिर सुर्खियों में है। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोट डाले जाएंगे। इससे पहले ही प्रत्याशियों और पार्टियों का भविष्य पेंशनर्स तय करने के लिए तमाम दावे कर रहे हैं। कोई पक्ष तो कोई विपक्ष में मतदान करने का दम भर रहा है। वहीं, एक वर्ग ऐसा भी है, जो नोटा का दामन थामने की बात खुलकर बोल रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : EPS-95 Pension: न्यूनतम पेंशन 7500+DA संभव नहीं!

पेंशनर्स Anil Kumar Beohar ने खुलकर पोस्ट किया। लिखा-भाजपा और कांग्रेस के घोषणा पत्र में ईपीएस 95 पेंशनर्स की पेंशन वृद्धि करने का उल्लेख नहीं होने से देश के 76 लाख पेंशनरों में भारी असंतोष है। अर्द्ध शासकीय निगम मंडल सहकारी संस्थाओं, सर्वजनिक उपक्रमों, प्राइवेट सेक्टरों के सेवानिवृत वरिष्ठ कर्मचारी नेता अरुण वर्मा एवं अनिल बाजपेई ने भारतीय जनता पार्टी एवं कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र में ईपीएस 95 के पेंशनर्स की पेंशन वृद्धि का उल्लेख नहीं होने का कड़ा विरोध किया है।

ये खबर भी पढ़ें :  ईपीएस 95 पेंशनर्स को भाजपा के घोषणा पत्र से बड़ा झटका, पेंशनभोगियों की प्लानिंग उजागर

उन्होंने बताया कि भाजपा और कांग्रेस के घोषणा पत्र में ईपीएस 95 पेंशनर्स की पेंशन बृद्धि का उल्लेख नहीं होने से देश के 76 लाख पेंशनर्स एवं उनके परिवार में भारी असंतोष व्याप्त है।

पेंशन वृद्धि की गारंटी एवं आश्वासन

कर्मचारी नेता अनिल बाजपेई एवं अरुण वर्मा ने बताया कि पूर्व में प्रधानमंत्री मोदी जी कई बार पेंशनर्स के प्रातिनिधि मंडल को पेंशन वृद्धि की गारंटी एवं आश्वासन दे चुकें है। इसके बाद भी उनके घोषणा पत्र में पेंशन वृद्धि का उल्लेख नहीं होना बड़े ही आश्चर्य की बात है।

ये खबर भी पढ़ें : ईपीएस 95 हायर पेंशन से वंचित करने की तैयारी, अब कोर्ट जाने की बारी, बड़ा नुकसान

मोदी जी की क्या यही गारंटी है?  

पेंशनर्स ने कहा-मोदी जी की क्या यही गारंटी है? अत: ईपीएस 95 पेंशनरों से अपील की है कि इस बार लोकसभा के चुनाव में नोटा का बटन दबाकर चुनाव का वहिष्कार करें। अपील करने वालों में एनएस यसलहा, आरएन कौल, पीसी जैन, एके व्योहार, एससी त्रिपाठी, वीके शुक्ला, एसएल वर्मा, आरपी पांडे, पीएल शर्मा, विजय गायकवाड़, आरके बाजपेई,  आरपी साध्या, आरके खरे, हातिम अली अंसारी, उषा मालवीय, इग्निस फ्रासिस, ओपी सोनी, अरविन्द शर्मा साहित अनेकों पेंशनर्स शामिल हैं।

ये खबर भी पढ़ें : ईपीएस 95 हायर पेंशन से वंचित करने की तैयारी, अब कोर्ट जाने की बारी, बड़ा नुकसान