गोवा में जुटे ईपीएस 95 पेंशनभोगी, 9 दिसंबर को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मेलन, 10-12 को दिल्ली रामलीला मैदान में अनशन

EPS 95 pensioners gathered in Goa, national level conference on 9 December, agitation in Delhi Ramlila Maidan on 10-12 December
10 और 12 दिसंबर को नई दिल्ली के रामलीला मैदान में दो दिवसीय अखिल भारतीय स्तर का आंदोलन किया जाएगा।
  • 9 दिसंबर को राष्ट्रीय स्तर का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें भविष्य की रणनीति तय की जाएगी।

सूचनाजी न्यूज, गोवा। कर्मचारी पेंशन योजना 1995 (Employee Pension Scheme 1995) को लेकर देशभर में बैठकों का दौर जारी है। ईपीएस 95 एनएसी पेंशनभोगियों (EPS 95 NAC Pensioners) का गोवा राज्य सम्मेलन जय संतोषी माता मंदिर, न्यू वड्डेम, वास्को डी गामा गोवा में आयोजित किया गया। गोवा के अलग-अलग क्षेत्रों से पेंशनभोगी और उनके परिवार के सदस्य उपस्थित हुए।

ये खबर भी पढ़ें: मोदी सरकार ने दी CISF की पहली महिला बटालियन को मंजूरी, एयरपोर्ट, मेट्रो संग कमांडो के रूप में संभालेंगी VIP सुरक्षा

इसके अलावा पड़ोसी राज्यों कर्नाटक और महाराष्ट्र से एनएसी के सदस्यों ने भी भाग लिया। ईपीएस 95 एनएसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक राउत ने अध्यक्षता की। इस अवसर पर उषाताई राउत और डॉ. प्राची राउत उपस्थित थीं।

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 हायर और न्यूनतम पेंशन पर EPFO का आया सीधा जवाब

गोवा राज्य के अध्यक्ष बाबूराय नाइक ने सम्मेलन में सभी गणमान्य व्यक्तियों और सदस्यों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि न्यूनतम पेंशन की हमारी मांग केंद्र सरकार के समक्ष सख्ती से उठाई जा रही है। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष इसे प्राप्त करने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं।

 ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 उच्च पेंशन पर मद्रास हाईकोर्ट का फैसला, पढ़िए डिटेल

सुभाष पोखरकर ने श्रोताओं को बताया कि पेंशन का मुद्दा सभी संबंधित अधिकारियों के समक्ष उठाया जा रहा है और इसे साकार करने के लिए हमें कमांडर अशोक राउत को अपना समर्थन मजबूत करना होगा।

ये खबर भी पढ़ें: अगर ये मांग होती रही तो कइयों को न्यूनतम पेंशन 1000 भी नहीं मिल सकती

इस अवसर पर पिंपरी चिंचवड़ के अध्यक्ष इंद्रसिंह ने भी भाषण दिया। दक्षिण गोवा के अध्यक्ष अंकुश बागकर ने अशोक राउत का परिचय कराया। सदन में अपने संक्षिप्त संबोधन में कमांडर अशोक राउत ने बताया कि न्यूनतम पेंशन हमारा अधिकार है, क्योंकि सदस्यों ने इस योजना में योगदान दिया है।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Pension: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, श्रम मंत्री को एक-एक पेंशनभोगी भेज रहे दहलाने वाला पत्र, लोकसभा में उठेगा मुद्दा

हम अपने अधिकार को प्राप्त करने के लिए अपनी लड़ाई को आगे बढ़ाएंगे और बताया कि 9 दिसंबर को राष्ट्रीय स्तर का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें भविष्य की रणनीति तय की जाएगी।

इसके अलावा 10 और 12 दिसंबर को नई दिल्ली के रामलीला मैदान में दो दिवसीय अखिल भारतीय स्तर का आंदोलन आयोजित किया जाएगा, ताकि केंद्र सरकार पर न्यूनतम पेंशन लागू करने के लिए दबाव बनाया जा सके।

ये खबर भी पढ़ें: पेंशनर सम्मान महोत्सव दिल्ली में, जानिए क्या-क्या होगा इवेंट

उन्होंने बड़ी संख्या में भाग लेने की अपील की। दक्षिण गोवा के अध्यक्ष अनिल केरकर ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। बैठक में प्रकाश टी. नाइक,डीके. सावंत, पुंडलिक भोसले, विजय कुडालकर, रमाकांत गांवकर, सूर्यकांत अंकोलेकर उपस्थित थे। गोवा राज्य के अध्यक्ष बाबूराय नाइक ने सभी सदस्यों को उनके समर्थन और सहयोग तथा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया।

ये खबर भी पढ़ें: पेंशनभोगी गिना रहे EPS 95 National Agitation Committee की असफलता के कारण, आप कितने सहमत