Suchnaji

Exclusive News: गौतम अडानी ने अधिकारियों को 100 ग्राम, 75 ग्राम, 25 ग्राम दिया सोने का सिक्का, कर्मचारियों को चांदी का

Exclusive News: गौतम अडानी ने अधिकारियों को 100 ग्राम, 75 ग्राम, 25 ग्राम दिया सोने का सिक्का, कर्मचारियों को चांदी का
  • दीर्घ सेवा पुरस्कार के रूप में एसीसी जामुल के कर्मचारियों को मिला सोने का सिक्का। पहली बार अधिकारियों को मिला गोल्ड।
  • कर्मचारियों को भी डीए-बेसिक का तोहफा मिलने के साथ ही 100 ग्राम का चांदी का सिक्का दिया गया है।

अज़मत अली, भिलाई। Exclusive News: भारत के शीर्ष 3 औद्योगिक समूहों में शुमार गौतम अडानी समूह ने अपने अधिकारियों-कर्मचारियों को एक बड़ा तोहफा दिया है। एसीसी सीमेंट के अधिकारियों को एक माह के डीए-बेसिक के साथ लांग सर्विस अवॉर्ड के रूप में सोने का सिक्का दिया है। कर्मचारियों को भी डीए-बेसिक का तोहफा मिलने के साथ ही 100 ग्राम का चांदी का सिक्का दिया गया है।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : पेंशन की ताजा खबर: पेंशनर्स आइटी रिटर्न नहीं करते दाखिल, परिवार औसत आय का 10 गुना पाने से वंचित

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

छत्तीसगढ़ के एसीसी जामुल के अधिकारियों-कर्मचारियों को सिक्का मिल चुका है। इस बात की पुष्टि खुद कर्मचारियों ने सूचनाजी.कॉम से की है।
दुर्ग जिला स्थित एसीसी जामुल (ACC Jamul) कर्मचारियों के मुताबिक राजू शुक्ला को 30 साल की सर्विस के तोहफे के रूप में 6 लाख 30 हजार रुपए का सोने का सिक्का मिला है। परिवार में खुशियों का आलम है। इसी तरह 20 साल की सर्विस पूरी करने वाले 35 ग्राम और 10 से 15 साल वालों को 25 ग्राम सोने का सिक्का दिया गया है। यहां 110 अधिकारी हैं।

ये खबर भी पढ़ें : बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस का यूसुफपुर स्टेशन पर अब ठहराव, पटना-सिकंदराबाद स्पेशल चलेगी 29 अप्रैल तक

हर साल 15 अगस्त और 26 जनवरी को भव्य सम्मान समारोह होता है। इस बार यह समारोह यादगार बन गया। अब तक सिर्फ डीए-बेसिक के रूप में तोहफा मिलता रहा। डायरेक्टर प्लांट सुरेश दुबे के हाथों पुरस्कार दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट: कोक ओवन के इन कर्मचारियों को मिला शिरोमणि अवॉर्ड

गौतम अडानी के बेटे करण अडानी दो बार छत्तीसगढ़ का दौरा कर चुके हैं। सीमेंट कारोबार को बढ़ाने और नए प्लांट के बाबत बड़े रोडमैप पर काम कर रहे हैं। टीम में जान फूंकने और हौसला बढ़ाने के लिए करण अडानी काफी सक्रिय रहते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : NTPC ने शीर्ष नियोक्ता 2024 का दर्जा किया हासिल

बता दें कि गौतम अदाणी, अदाणी समूह के संस्थापक और अध्यक्ष हैं। अदानी समूह में 7 सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध संस्थाएं शामिल हैं, जिनका संयुक्त बाजार पूंजीकरण 242.73 बिलियन डॉलर (29 अगस्त, 2022 तक) से अधिक है, जिसमें ऊर्जा, बंदरगाह और रसद, खनन और संसाधन, गैस, रक्षा और एयरोस्पेस और हवाई अड्डों तक फैले व्यवसाय शामिल हैं। समूह ने अपने प्रत्येक व्यावसायिक क्षेत्र में भारत में नेतृत्व की स्थिति स्थापित की है।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai News: खुर्सीपार, सुपेला, वैशालीनगर और कैंप-2 में बनेगी नई पानी टंकी, जल समस्या होगी दूर

गौतम अदाणी का लक्ष्य सौर विनिर्माण, उत्पादन और सौर पार्क व्यवसायों में फैले नवीकरणीय पारिस्थितिकी तंत्र में निवेश करके भारत को टिकाऊ ऊर्जा में सबसे महत्वपूर्ण प्लेयर में से एक बनाना है।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant की 75 एकड़ जमीन 2 साल में कब्जामुक्त, 600 करोड़ की बची संपत्ति, पढ़िए डिटेल