Suchnaji

Family Pension: 46 मंत्रालयों-विभागों के कर्मचारियों-अधिकारियों के परिवार में पारिवारिक पेंशन से आई खुशियां

Family Pension: 46 मंत्रालयों-विभागों के कर्मचारियों-अधिकारियों के परिवार में पारिवारिक पेंशन से आई खुशियां

– पेंशनभोगियों को कवर करने वाले 46 मंत्रालयों, विभागों, संगठनों पर फोकस।
– विभागों से संबंधित 1891पारिवारिक पेंशन संबंधी शिकायतों की पहचान की गई है।
– पारिवारिक पेंशन शिकायत निवारण पर विशेष अभियान के पहले सप्ताह में पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग द्वारा 1034 मामलों का निवारण।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग (Department of Pension and Pensioners Welfare) ने केंद्र सरकार (Central Govt) के पारिवारिक पेंशनभोगियों (Family Pensioners) के जीवन में ‘सुगमता’ लाने के लिए 01 से 31 जुलाई, 2024 तक पारिवारिक पेंशन शिकायतों के निवारण के लिए एक महीने का अभियान आरंभ किया है।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Pension: हरियाणा में 3000, आंध्र प्रदेश में 4000 मिल रही पेंशन, छत्तीसगढ़ में भी दया कीजिए मुख्यमंत्री जी

यह अभियान डीओपीपीडब्‍ल्‍यू की 100 दिवसीय कार्ययोजना का हिस्सा है। इसका शुभारंभ कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने नई दिल्ली के राष्ट्रीय मीडिया केंद्र में किया।

ये खबर भी पढ़ें : ठोको ताली: वित्तीय वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में Rourkela Steel Plant की लंबी छलांग

इस विशेष अभियान के लिए, पूर्व-अभियान चरण में रक्षा, रेलवे, गृह मंत्रालय के अंतर्गत सीएपीएफ आदि के पेंशनभोगियों को कवर करने वाले 46 मंत्रालयों, विभागों, संगठनों से संबंधित 1891 (15.06.2024 तक) पारिवारिक पेंशन संबंधी शिकायतों की पहचान की गई है।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant: सेक्टर 9 हॉस्पिटल के कर्मचारियों को भी मिला शिरोमणि अवॉर्ड

सभी हितधारक अर्थात संबंधित मंत्रालय, विभाग, संगठन, वेतन लेखा कार्यालय (पीएओ), केंद्रीय पेंशन लेखा कार्यालय (सीपीएओ), पेंशन संवितरण बैंक, पेंशनभोगी कल्याण संघ आदि इस अभियान में भाग ले रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें : राउरकेला स्टील प्लांट के Management Trainees को बड़ा तोहफा, युवा अधिकारियों संग यादों में खो गए DIC

हितधारकों के समन्वित प्रयास से 04 जुलाई, 2024 तक 1891 मामलों में से 1034 मामलों का निवारण हो गया है, जिससे लंबित मामलों की संख्या 857 रह गई है। शीर्ष 03 निष्‍पादनकर्ता पूर्व सैनिक कल्याण विभाग (356), रक्षा वित्त विभाग (347) और रेल मंत्रालय (66) हैं।

ये खबर भी पढ़ें : BSP अधिकारियों ने फेल किया Pakistani ठग का प्लान, खाते में वापस आया 11 हजार

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117