
- इस्पात नगरी भिलाई भी इस अभियान से जुड़ने जा रही है।
- साइकिल रैली में सभी आयु वर्ग के पुरुष एवं महिला भाग ले सकते हैं।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भारत सरकार (Government of India) द्वारा संचालित फिट इंडिया मुहिम के तहत ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ के तहत लोगों को फिटनेस अपनाने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है और सभी उम्र के नागरिकों को अपने दैनिक जीवन में स्वस्थ आदतों को शामिल करने के लिए प्रेरित करना है।
ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारी पेंशन योजना 1995: सरकार के गले की हड्डी बनी ईपीएस 95 पेंशन, पेंशनभोगी भड़के
‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ का आयोजन इस्पात नगरी भिलाई में किया जा रहा है। सेफी चेयरमेन एवं भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) साइकिलिंग क्लब के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर एवं साइक्लिंग एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के महासचिव विनायक चन्नावार ने बताया कि भारत सरकार द्वारा फिट इंडिया मुहिम के तहत पूरे भारत में प्रत्येक रविवार को ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ अभियान चलाया जा रहा जिसका उद्देश्य स्वस्थ भारत के निर्माण के साथ साथ प्रदूषण मुक्त भविष्य की ओर अग्रसर होना है।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट में हादसा, ट्रक ने साइकिल सवार मजदूर को मारी टक्कर, देखिए फोटो
इसी क्रम में आगामी रविवार 23 मार्च को प्रातः 6.30 बजे बीएसपी ऑफिसर्स एसोसिएशन (BSP Officers Association) प्रगति भवन में साइकिल रैली का आयोजन कर इस्पात नगरी भिलाई भी इस अभियान से जुड़ने जा रही है। उन्होंने बताया कि इस साइकिल रैली में सभी आयु वर्ग के पुरुष एवं महिला भाग ले सकते हैं।