- डाक्टर राय के पुत्र को Compensate Employment के तहत नौकरी मिली थी।
- Bokaro से कोलकाता तक इलाज करवाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
- बीजीएच ब्लड बैंक के पूर्व प्रभारी डॉ. उपेंद्र मोहंती का भी फ्लाइट में निधन हुआ है।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल (SAIL) के बोकारो जनरल हॉस्पिटल (Bokaro General Hospital) ने एक पूर्व डाक्टर और प्रशासनिक अधिकारी को खो दिया है। अपनी सेवाओं से नाम रोशन करने वाले बीजीएच (BGH) ब्लड बैंक के पूर्व प्रभारी डॉ. उपेंद्र मोहंती का फ्लाइट में सोमवार रात निधन हुआ।
वहीं, गंभीर बीमारी की चपेट में आए बीजीएच के पूर्व प्रशासनिक अधिकारी आरबी राय भी दुनिया में नहीं रहे। उनका अंतिम संस्कार बोकारो में कर दिया गया है। किडनी खराब होने के कारण निधन हुआ। बीएसएल (BSL) ने दोनों पूर्व अधिकारियों को खो दिया है।
बोकारो जनरल हॉस्पिटल के पूर्व प्रशासनिक अधिकारी आरबी राय ने करीब 61 वर्ष की उम्र में आखिरी सांस ली है। अंतिम यात्रा में बोकारो स्टील प्लांट के अधिकारी, बीजीएच के डाक्टर और नर्सिंग स्टाफ भी शामिल हुए। किडनी (kidney) खराब होने से जान गई। 14 साल तक पत्नी की किडनी पर जान टिकी रही। अब घर में कोहराम मच गया है।
ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant: BGH ब्लक बैंक के पूर्व प्रभारी डॉ. उपेंद्र मोहंती नहीं रहे, फ्लाइट में हार्ट अटैक
पत्नी सेवा-सत्कार में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ती थीं
बताया जा रहा है कि आरबी राय की पत्नी ने हौसला बढ़ाते हुए अपनी एक किडनी, पति की जिंदगी बचाने के लिए 2011 में दी थी। मेडिकल अनफिट घोषित होने पर बेटे को 2021 में बोकारो स्टील प्लांट में Computer and Automation डिपार्टमेंट में नौकरी मिल गई। परिवार संभल पाया था कि अचानक तकलीफ बढ़ती गई।
आरबी राय की पत्नी सेवा-सत्कार में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ती थीं। सबको यही उम्मीद थी कि सबकुछ सही हो जाएगा। पत्नी की एक किडनी से आरबी राय की जिंदगी गुजर रही थी, जो अब हमेशा के लिए शांत हो गई। पत्नी खुद बीमार रहीं। पति के साथ हर पल रहीं। अब अकेले हो गईं।
अध्यक्ष एके सिंह के शब्दों में शोक संदेश
बोकारो स्टील आफिसर्स एसोसिएशन (BSOA) ने शोक व्यक्त किया है। अध्यक्ष एके सिंह ने कहा-आरबी राय जी के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ। वे बोकारो जनरल अस्पताल में प्रबंधक पद पर कार्यरत थे और अपनी किडनी खराब होने के बाद अपनी पत्नी से किडनी ट्रांसप्लांट करवाया था।
इसके बाद उनके पुत्र को Compensate Employment के तहत नौकरी मिली थी। हालांकि, कुछ समय बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और Bokaro से लेकर कोलकाता तक इलाज करवाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
बोकारो स्टील ऑफिसर एसोसिएशन ने उनके असामयिक निधन पर दुख व्यक्त किया है और परिवारजनों को सांत्वना प्रदान की है। इस दुख की घड़ी में हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के पूर्व AGM अनिल सिंह के बेटे ने की आत्महत्या