Suchnaji

रिसाली में धर्म और आस्था की चौखट पर गरबा की धूम, हेमलता बनीं क्वीन

रिसाली में धर्म और आस्था की चौखट पर गरबा की धूम, हेमलता बनीं क्वीन

बेस्ट गरबा प्लेयर मधु ठाकुर, मोस्ट एनर्जेटिक वीणा वर्मा, बेस्ट ड्रेस अप किरण बियानी को खिताब मिला।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। अराध्य दुर्गा जन कल्याण समिति रिसाली ने दुर्गा मंच रिसाली में गरबा प्रतियोगिता के साथ नवरात्रि मनाई। रंग-बिरंगे ड्रेस में गरबा की धूम रह। बहुत ही शुभ अवसर का अवसर पर प्रत्येक प्रतिभागियों ने बहुत अच्छा नृत्य किया। ‘गरबा क्वीन’ का फैसला करना कठिन था। हालांकि प्रतियोगिता के निर्णायक श्वेता देशमुख और शैला डोंगरवार ने कठिन निर्णय लिया और हेमलता साहू को ‘गरबा क्वीन’ का ताज पहनाया।

AD DESCRIPTION

बेस्ट गरबा प्लेयर मधु ठाकुर, मोस्ट एनर्जेटिक वीणा वर्मा, बेस्ट ड्रेस अप किरण बियानी, दो लाल में रीता अवस्थी, भवानी में किरण जयसवाल, सामें में मेघा बेस्ट कंसिस्टेंसी में कामिनी और लता नायक को, चौकड़ी में उषा साहू, बेस्ट टीमली तनुजा साहू, मोटिवेशनल में कनक शर्मा, मनीषा को दिया गया।

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

विशेष अतिथि के रूप में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू और महापौर शशि सिन्हा और जितेंद्र साहू उपस्थित थे। सैनिक समाज सेविका बरखा की तरफ से उपहार दिया गया।

समिति की अध्यक्ष अर्चना सहारे ने सभी लोगों को गरबा के लिए आह्वान किया। इसमें समिति के सचिन दिव्या सिंह, संरक्षिका प्रतिभा सिंह, कोषाध्यक्ष मंजू घोष, संयोजक पद्मा साहू, मंजू, शिप्रा मजूमदार, अर्चना श्रॉफ, प्राची सिंह, रीता अवस्थी, पीहू मारकंडे, रेखा सिंह, आशा यादव, मीनू पांडे, जूली गुप्ता, विमला किरण यादव आदि ने साथ दिया।

इस कार्यक्रम में 70 से ज्यादा महिलाओं ने भागीदारी किया। उन्होंने बताया बताया कि समिति के सभी सदस्यों ने खूब आनंद लिया और इस कार्यक्रम को सफल बनाया।

गरबा डांडिया के बिना नवरात्रि अधूरी होती। कार्यक्रम के आयोजन में विपिन सिंह ने भी सहयोग किया। सभी के बीच खुशी को देखते हुए हर साल इस तरह का कार्यक्रम आयोजित कर हर्षोल्लास के साथ नवरात्रि मनाई जाएगी।