76 किलोमीटर की तिरंगा यात्रा में दिखी सर्वधर्म की झलक, विधायक देवेंद्र की रात कटी शहीद उद्यान और राममंदिर में

  • मेयर संग बढ़ते रहे कदम। सेक्टर 5 में हुआ तिरंगा यात्रा का समापन, अब शुरू होगी प्रगति यात्रा।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। आजादी के 76 वर्षगांठ के पावन पर्व के अवसर पर भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने शहर में तिरंगा यात्रा निकाली। पूरे शहर में 76 किलोमीटर की पैदल यात्रा की आज पूर्ण की। हाथ में तिरंगा लेकर विधायक ने तिरंगा यात्रा निकाली। जिसमें शहर के हजारों लोग शामिल हुए। सोमवार को तिरंगा यात्रा का समापन सेक्टर 5 में किया गया। इसके बाद अब विधायक पूरे शहर में प्रगति यात्रा शुरू करने वाले है।

येखबरभीपढ़ें:  बोकारोस्टीलप्लांट: BIDU चुनावमेंजातिवाद-परिवर्तनकाफैक्टरहावी, संदीपऔररजककीप्रतिष्ठादांवपर, मतदानजारी

इस पूरे यात्रा के दौरान विधायक देवेंद्र यादव अपने घर नहीं गए। यात्रा के दौरान जहां रातः होती थी वे वही रातः भर रुकते और फिर सुबह यात्रा शुरू करते। रविवार को खुर्सीपार क्षेत्र में यात्रा की गई फिर रातः में वे वहीं रुके। अपने घर नहीं गए। रातः में वार्डवासियों के साथ रातः का भोजन किया। सांस्कृति कार्यक्रम भी हुआ जिसमें में शामिल हुए। देश भक्ति गीत में सब के साथ डांस भी किए।

ये खबर भी पढ़ें:  राउरकेला स्टील प्लांट: समाधान, ये शब्द नहीं सभागार का है नाम, अब यहीं होगी बैठकी

आजादी के 76 वर्षगांठ पर विधायक ने तिरंगा लेकर 76 किलोमीटर की पद यात्रा की पूर्ण

जगह-जगह में लोगों ने यात्रा का स्वागत किया। विधायक देवेंद्र यादव की आरती उतारी गई। तिलक लगाकर औ पुष्प माला पहनाकर माताओं और बहनों ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान यात्रा में सर्व धर्म सम भाव की भावना भी देखने को मिली। हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी धर्म व जाति समूदाय के लोगों ने उनका स्वागत किया। उन्हें मोमेंटो और प्रतिक चिन्ह भी भेंट किए। सोमवार को यात्रा के अंतिम दिन यात्रा की शुरूआत साढ़े 8 बजे शहीद अमित नायक उद्यान में ध्वजारोहण करके की गई।

ये खबर भी पढ़ें:  जिस जगह पर वीरनारायण सिंह हुए शहीद, वहीं सीएम भूपेश बघेल ने की प्रतिमा स्थापित, रायपुर को 132 करोड़ की सौगात

भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने सुबह ध्वज रोहण कर देश के अमर वीर शहीद जवान अमित नायक और ऐसे वीर सपूत को जन्म देने वाली माता को प्रमाण किया और उनका आशीर्वाद लेकर यात्रा की शुरूआत की। शहीद अमित नायक की माता विधायक देवेंद्र यादव का हाथ पकर यात्रा में कदम से कमद मिलाकर चली।

बी मार्केट से होते हुए सी मार्केट से सड़क 5, एवेंन्यू सी से वाटर एटीएम चौक, सीबीआई चौक पहुंचे। इसके बाद साड़े 9 बजे सेक्टर 3 पुलिस लाइन से सीआईएसएफ कालोनी, सड़क 5, बंगाली समाज, सड़क 8 से बोरिया मार्केट, ईएमआर से ए मार्केट, पंचमुखी हनुमान मंदिर होते हुए पोस्ट आफिस मैदान पहुंचे।

ये खबर भी पढ़ें:  Rourkela Steel Plant ने बिजली उत्पादन में रचा कीर्तिमान, DIC बधाई देने और ED पहुंचे मिठाई खिलाने

एफएसएनएल कर्मियों ने निजीकरण का किया विरोध

तिरंगा यात्रा के दौरान एफएसएनएल-फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड के अधिकारी-कर्मचारियों ने भी यात्रा का स्वागत किया। विधायक को पुष्प गुच्छ भेंट किए। साथ ही सभी ने विधायक से मांग की कि एफएसएनएल को बंद होने से रोका जाए। इससे उन सब के परिवार की रोजी-रोटी जुड़ी है। इस पर विधायक देवेंद्र यादव सहित सभी भिलाई वासियों ने मिलकर संकल्प लिया कि वे एफएसएनएल को बंद नहीं होने देंगे। यदि इसके लिए सड़क की लड़ाई लड़नी पड़ेगी तो लड़ेंगे।

ये खबर भी पढ़ें:  BSP स्कूलों में स्पेलिंग का सरताज बना सेक्टर 9, दूसरे पर रुआबांधा और तीसरे स्थान पर सेक्टर-5 स्कूल

सीता-राम मंदिर में पत्नी संग किए पूजा

तिरंगा यात्रा शहर का भ्रमण करते हुए सेक्टर 4 सीता -राम मंदिर पहुंची। यहां वार्ड के नागरिकों ने मंदिर में पूजा की तैयारी की हुई थी। यात्रा के पहुंचने पर विधायक देवेंद्र यादव अपनी पत्नी के संग मंदिर में माता सीता और भगवान श्री राम की पूजा अर्चना किए। वार्ड के वृद्ध जनों को प्रमाण कर सब का आशीर्वाद लिया। तिरंगा यात्रा के दौरान विधायक देवेंद्र यादव के साथ उनकी पत्नी भी पूरे समय उनके साथ रही। यात्रा का समापन सेक्टर 5 में किया गया। जहां महापौर नीरज पाल ने यात्रा का भव्य स्वागत किया।