
- सेल, राउरकेला स्टील प्लांट ने ग्लोबल एनवायरनमेंट अवार्ड 2025 में कई पुरस्कार जीते
सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। भारतीय इस्पात प्राधिकरण (Steel Authority of India Limited) के राउरकेला इस्पात संयंत्र (Rourkela Steel Plant) की झोली में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार आया है। सेल राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) को नई दिल्ली में आयोजित ग्लोबल क्लीन एनर्जी समिट 2025 में ग्लोबल एनवायरनमेंट अवार्ड 2025 (Global Environment Award 2025) में कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।
आशा एस करथा-सीजीएम (फायर सर्विसेज एंड सेफ्टी), पीसी दाश-जीएम इन-चार्ज (पर्यावरण इंजीनियरिंग) और शिवम सिंह-वरिष्ठ प्रबंधक (एसपी-III) ने आरएसपी की ओर से ग्लोबल सेफ्टी अवार्ड 2025 और ग्लोबल एनवायरनमेंट अवार्ड 2025 प्राप्त किया।
इसके अतिरिक्त करथा को समारोह के दौरान ग्लोबल एचएसई वूमन लीडर ऑफ द ईयर अवार्ड 2025 से भी सम्मानित किया गया। प्रतिनिधियों ने अशोक लवासा, पूर्व सचिव, भारत सरकार, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, वित्त और नागरिक उड्डयन मंत्रालय, भारत के पूर्व चुनाव आयुक्त से अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन के महानिदेशक डॉ अजय माथुर की उपस्थिति में पुरस्कार प्राप्त किया। यह पुरस्कार पर्यावरण प्रबंधन और सुरक्षा के हर पहलू में आरएसपी के उत्कृष्ट प्रयास को मान्यता प्रदान करता है।