Suchnaji

Good News: वंदेभारत स्लीपर के बाद अब रेलवे शुरू करेगा वंदेभारत मेट्रो, इन स्टेशनों से दौड़ेगी हाईस्पीड ट्रेन

Good News: वंदेभारत स्लीपर के बाद अब रेलवे शुरू करेगा वंदेभारत मेट्रो, इन स्टेशनों से दौड़ेगी हाईस्पीड ट्रेन
  • महानगरों या राजधानियों में जॉब करने वाले और रोजाना अप-डाउन करने वाले यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। रेलवे द्वारा बीते दिनों हाई स्पीड ट्रेन वंदेभारत को अपग्रेड कर सीटिंग से स्लीपर में कनवर्ट कर दिया गया है। यह कुछ जगह शुरू की जा चुकी है। जबकि बहुत से स्टेशनों के बीच इसे चलाने की प्लानिंग की जा रही है।

अब इसे और ज्यादा अपग्रेड कर वंदेभारत मेट्रो ट्रेन चलाने की प्लानिंग पर रेलवे द्वारा काम किया जा रहा है। प्रमुख शहरों या प्रमुख स्टेशनों, जंक्शनों के निकट मौजूद दूसरे बड़े शहर के मध्य वंदेभारत मेट्रो ट्रेन को चलाया जाएगा।

AD DESCRIPTION

रेलवे सूत्रों की मानें तो रेलवे प्रशासन आगामी दिनों में वंदेभारत मेट्रो का खाका तैयार कर रहा है। इसके लिए कुछ रुट्स भी तय कर लिए गए है। इसमें दिल्ली से मेरठ, आगरा से मथुरा, मुम्बई से लोनावला, वाराणसी से प्रयागराज, कानपुर से लखनऊ, भोपाल से इंदौर, भुवनेश्वर से पुरी जैसे दो आसपास के महत्वपूर्ण केन्द्र के बीच चलाने की योजना बनाई जा रही है।

इससे आसपास के शहर में रहकर महानगरों या राजधानियों में जॉब करने वाले और रोजाना अप-डाउन करने वाले यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी। ऐसे यात्रियों की समय अवधि भी बचेगी। साथ ही उनकी यात्रा भी सुगम और सरल हो जाएगी।

इससे इतर मौजूदा समय में चल रहे ट्रेनों के साथ ही निकटतम परिवहन के अन्य साधनों में दैनिक यात्रियों के दबाव में उल्लेखनीय बदलाव देखने को भी मिलेगा।

रेलवे की रिपोर्ट की मानें तो वंदेभारत मेट्रो ट्रेन के प्रत्येक कोच में ढाई सौ लोग रोजाना सवार हो पाएंगे। जबकि अलग-अलग जगह की वंदेभारत मेट्रो ट्रेन में आवश्यकतानुसार कोचों की संख्या तय की जाएगी। इसमें जरूरतों के मुताबिक बदलाव भी किए जा सकते है। मतलब जिस जगह यात्रियों की संख्या अधिक होगी वहां की वंदेभारत मेट्रो ट्रेन में कोचों की संख्या को बढ़ा कर चलाया जाएगा। ताकि वहां के यात्रियों को सुविधाएं मिल पाए। शीघ्र ही रेलवे प्रशासन द्वारा वंदेभारत मेट्रो ट्रेन का ट्रॉयल रन किया जाएगा। इसके बाद इसे जमीन पर उतारा जाएगा।