- SUV से लेकर सेडान सेग्मेंट में मिल रहा जबरदस्त ऑफर
सूचनाजी डेस्क। अगर आप साल 2023 में भी कार नहीं खरीद पाए और वर्ष 2024 में आप प्लानिंग कर रहे है तो आपके लिए जबरदस्त गुड न्यूज (Good News) है। असल में नए साल के पहले ही महीने जनवरी में कार खरीदी पर चार लाख से ज्यादा का बंपर ऑफर मिल रहा है।
ये खबर भी पढ़ें : SAIL NJCS: इंटक कोटे से एसके बघेल का पत्ता कटा, महासचिव वंश बहादुर सिंह बचे
फॉक्सवैगन (Volkswagen) ने 2024 के लिए अपनी कारों का ऑफर डिस्काउंट (Offers Discount) को एनाउंस कर दिया है। कंपनी खरीददारों को धमाकेदार ऑफर देने जा रही है। इस डिस्काउंट के गणित को समझें तो आपको करीब-करीब चार लाख 20 हजार रुपए तक का तगड़ा ऑफर मिलने जा रहा है। फॉक्सवैगन ने अपने तीन मॉडल में सेडान सेग्मेंट के वर्सूट, SUV सेग्मेंट के टाइगुन और SUV सेग्मेंट के ही टिगुआन पर ये ऑफर देने जा रही है।
ये खबर भी पढ़ें : Big Breaking News: SAIL NJCS बैठक 20 जनवरी को लगभग तय, 12 को स्ट्राइक नोटिस
कंपनी सूत्रों की मानें तो फॉक्सवैगन वर्टूस पर कुल एक लाख 67 हजार रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें एक लाख रुपए के तौर पर कैश डिस्काउंट, 20 हजार रुपए एक्सचेंज बोनस, 17 हजार रुपए कॉर्पोरेट बोनस और 30 हजार रुपए स्पेशनल डिस्काउंट सहित कुल एक लाख 67 हजार रुपए का तगड़ा डिस्काउंट मिलने जा रहा है।
जबकि SUV सेग्मेंट की टाइगुन में ऑफर की बात करें तो इसमें एक लाख 91 हजार रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। इसकी खरीदी पर एक लाख रुपए कैश डिस्काउंट, 40 हजार रुपए एक्सचेंज बोनस, 20 हजार रुपए कॉर्पोरेट बोनस और 31 हजार रुपए स्पेशल डिस्काउंट सहित कुल एक लाख 91 हजार रुपए का डिस्काउंट दे रही है।
जबकि SUV सेग्मेंट की टिगुआन पर कुल चार लाख 20 हजार रुपए का ऑफर दे रही है। इसमें 75 हजार रुपए कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस 75 हजार रुपए, कॉर्पोरेट बोनस एक लाख रुपए, 85 हजार नौ सौ 99 रुपए सर्विस पैकेज और स्पेशल डिस्काउंट में 84 हजार रुपए सहित कुल चार लाख 20 हजार रुपए का डिस्काउंट कंपनी दे रही है।
ये खबर भी पढ़ें : मैत्रीबाग में सफ़ेद बाघों के कुनबे में 2 नए मेहमान, दीदार 5 जनवरी से