Government Jobs: Railway में 2438 Post पर जॉब, 12वीं और ITI वालों को 12 अगस्त तक मौका

  • शानदार मौका है। मार लीजिए बाजी। दसवीं, बारहवीं और ITI वालों की होने वाली है बल्ले-बल्ले।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। भारतीय रेलवे (Indian Railway) में कई पदों पर भर्ती की जाएगी। बीते 18 जुलाई को इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। 12 अगस्त तक इच्छुक उम्मीदवार अप्लाई कर सकते है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL के 55 हजार कर्मचारियों-अधिकारियों को मिलेगा सस्ता लोन, बैंक ऑफ इंडिया, HDFC, ICICI, IDBI और PNB से MoU साइन

दक्षिण रेलवे (Sourthern Railway) ने वर्ष 2024-25 के लिए विभिन्न डिविजन में कुल दो हजार चार सौ 38 (2,438) अप्रेंटिस की भर्ती (Southern Railway Recruitment 2024) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इसके लिए 12 अगस्त 2024 तक अप्लाई कर सकते है। सम्पूर्ण जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट www.sr.indianrailways.gov.in पर विजिट कर सकते है।

ये खबर भी पढ़ें: बायोमेट्रिक मशीन की तोड़फोड़ पर BSP एक्शन में, आरोपी कर्मचारियों की जाएगी नौकरी

रेलवे द्वारा विभिन्न ट्रेड पर भर्ती की जाएगी। इसमें वर्कशॉप, हॉस्पिटल और अन्य डिविजन में 2438 अप्रेंटिस की भर्ती की जाएगी। एप्लीकेशन करने वालों को पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।

ये खबर भी पढ़ें: Minor Children के लिए नई पेंशन योजना ‘वात्सल्य’, माता-पिता और अभिभावकों का अंशदान, 18 साल के बाद NPS

चेक करें योग्यता

दक्षिण रेलवे द्वारा जारी अप्रेंटिस रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन के हिसाब से फ्रेशर्स के मामले में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या मंडल से 50 फीसदी अंक के साथ दसवीं, बारहवीं उत्तीर्ण होना चाहिए। अलग-अलग पदों के लिए दसवीं और बारहवीं की पात्रता तय की गई है।

ITI किए हुए अभ्यर्थी दसवीं के बाद ITI या फिर व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण के लिए राष्ट्रीय परिषद (NCVT) किए कैंडिडेट अप्लाई कर सकते है।

ये खबर भी पढ़ें: Union Budget 2024 में ईपीएस 95 पेंशन का जिक्र तक नहीं, 7500 रुपए पेंशन अधर में

देखिए उम्र सीमा

एज लिमिटेशन की बात की जाए तो निर्धारित कट-ऑफ डेट पर 15 साल से कम और 22 साल के ज्यादा नहीं होनी चाहिए। कुछ पोस्ट के लिए मैक्सिमम एज 24 साल तय की गई है। ST, SC व अन्य वर्गों के उम्मीदारों को अधिकतम आयु में नियमत: छूट दी जाएगी। जबकि अधिकतम जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक अधिसूचना चेक कर सकते है।

ये खबर भी पढ़ें: आंखों में आंसू, जुबां पर सरकार को कोसने वाले शब्द, हे प्रभु…! बजट में ये क्या हो गया EPS 95 पेंशन के साथ

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें