भिलाई स्टील प्लांट के अधिकारियों की सेहत जांचने Urology और Ortho के एक्सपर्ट पहुंचे ओए बिल्डिंग

  • आरोग्यम सुपर स्पेशियलिटी के चिकित्सक डॉ. नवीन दारूका M.CH. (Urology) BHU (पथरी, मूत्र रोग विशेषज्ञ एवं किडनी ट्रांसप्लांट सर्जन) एवं डॉ. अनुराग चंद्राकर, MBBS, MS (Ortho) ने चेकअप किया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के आफिसर्स एसोसिएशन (Officers Association) और आरोग्यम सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल (Aarogyam Super Specialty Hospital) के संयुक्त तत्वावधान में भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिकारियों एवं उनके परिजनों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया। प्रगति भवन सिविक सेंटर भिलाई में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य जांच शिविर का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य के बारे में जनसमुदाय में जागरूकता फैलाना था।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Township News: रुआबांधा में सुबह 10 से दोपहर 1:30 बजे तक बिजली रहेगी गुल

विदित हो कि आफिसर्स एसोसिएशन (Officers Association), भिलाई इस्पात संयंत्र, भिलाई, द्वारा भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिकारियों, कार्मिकों एवं भिलाईनगरवासियों के लिए समय-समय पर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाता रहा है। इस प्रकार के शिविर आयोजन को ओए के सदस्यों द्वारा बहुत सराहना एवं समर्थन मिलता रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : Rourkela Steel Plant से बड़ी खबर,  SAIL में पहली बार लगेगा ये नया आक्सीजन प्लांट,  MoU साइन

इस निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर के आयोजन में आरोग्यम सुपर स्पेशियलिटी के चिकित्सक डॉ. नवीन दारूका M.CH. (Urology) BHU (पथरी, मूत्र रोग विशेषज्ञ एवं किडनी ट्रांसप्लांट सर्जन) एवं डॉ. अनुराग चंद्राकर, MBBS, MS (Ortho) (फेलोशिप इन ज्वाइंट रिप्लेसमेंट) अपनी सेवाएं देने हेतु उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम के समापन में सभी विशेषज्ञ डाक्टरों का पुष्पगुच्छ देकर ओए अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर के द्वारा सम्मान किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL सर्वे पर बवाल: डराकर, धमकाकर जबरन भरवाया जा रहा सर्वे फॉर्म, कर्मचारियों का फॉर्म भर रहे अधिकारी

सेफी चेयरमेन एवं ओए अध्यक्ष एनके बन्छोर ने कहा कि इस प्रकार के स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन जीवन पद्धति में अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने शिविर में अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराने आए लोगों से अनुरोध  किया कि इस शिविर के चिकित्सकों द्वारा बताए गए जीवनदायिनी उपायों एवं सुझावों पर जरूर अमल करें।

ये खबर भी पढ़ें : त्यागमूर्ति माता रमाई फिल्म: डाक्टर अम्बेडकर ने पिता से मांगी नौकरी की अनुमति, परिवार भावुक, फिल्म में SAIL के डाक्टर उदय और नत्था भी

ओए महासचिव परविंदर सिंह ने स्वास्थ्य शिविर में आए सभी चिकित्सकों का धन्यवाद देते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम में अपनी सेवाएं देने का अनुरोध किया।

100 से ज्यादा लोगों ने इस निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ उठाया एवं इस स्वास्थ्यवर्धक शिविर की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए ओए-बीएसपी के पदाधिकारियों से भविष्य में इस प्रकार के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित करने हेतु अनुरोध किया।

ये खबर भी पढ़ें : बीएसपी अधिकारी ध्यान दें: 30 नवंबर को ओए बिल्डिंग में आरोग्यम के डॉ. नवीन दारूका करेंगे सेहत की जांच, फिर होगा सम्मान समारोह

कार्यक्रम का संचालन संतोष कुमार सिंह के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में ओए कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्रा उपाध्यक्ष द्वय तुषार सिंह, अखिलेश मिश्रा, उपाध्यक्ष माइंस नीतेश क्षत्री, सचिव द्वय संजय तिवारी, जेपी शर्मा तथा जोनल प्रतिनिधि – रेमी थामस, डॉ. प्रमोद राय, डॉ. संतोष नसीने, डीपीएस बरार, एमआरए शरीफ, राजेन्द्र मंत्री, एम.ए.आर. शरीफ, एस के मानवीय, अभिषेक कोचर, एनके गुप्ता एवं बड़ी संख्या में अधिकारी उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant: कोक ओवन की ध्वस्त 3 गैलरी को महज 17 दिन में फिर से खड़ा किया BSP के होनहारों ने, उत्पादन बहाल