हे राम…! SAIL कर्मचारियों को लाखों का नुकसान, सब परेशान

  • पिछले वर्ष 19 जुलाई की एनजेसीएस मीटिंग में रात्रि पाली भत्ता के मुद्दे को 3 महीने में सुलझाने की बात हुई थी, लेकिन आज 10 महीनों बाद भी बीएसपी कर्मचारी दशक पुराना रात्रि पाली भत्ता पा रहा है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी वर्कर्स यूनियन की साप्ताहिक बैठक में बीएसपी कर्मचारियों के वेज रिवीजन, एरियर, टाउनशिप संबंधी समस्याओं पर चर्चा हुई। बैठक में बीएसपी कर्मचारियों और यूनियन पदाधिकारियों ने वेज रिवीजन में हो रही देरी से होने वाले नुकसान और एरियर के मुद्दे पर हो रही लेट लतीफी पर चिंता जाहिर की।

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें: ट्रक चालकों की गुंडई, तोड़ा BSP बैरियर, पुलिस सहायता केंद्र पर ताला, अब बना स्टैंड

AD DESCRIPTION

बीएसपी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष उज्जवल दत्ता ने बीएसपी कर्मचारियों के वेज रिवीजन में 77 महीनों की ऐतिहासिक देरी के लिए सेल प्रबंधन और एनजेसीएस यूनियनों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि एनजेसीएस कमेटी ने पूरा वेज रिवीजन ना करते हुए सिर्फ एक अपूर्ण MoU का लालीपॉप बीएसपी कर्मचारियों को दिया था, जिसमें एमजीबी, वैरियेबल पर्क्स और एरियर में अधिकारियों की तुलना में कर्मचारियों को लाखों रुपयों का नुकसान उठाना पड़ा। रात्रि भत्ता और एचआरए भी 2010 के बाद नहीं बढ़ा है।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें: सीजी रामायण महोत्सव: कुमार विश्वास प्रस्तुत करेंगे रामकथा, मैथिली ठाकुर, हंसराज और लक्खा भी देंगे प्रस्तुति

AD DESCRIPTION

उज्जवल दत्ता ने कहा कि वेज रिवीजन संबंधी एनजेसीएस मीटिंग पिछले 10 महीनों से नहीं हुई है। एनजेसीएस नेताओं का सेल प्रबंधन के साथ ऐसा कर्मचारी विरोधी गठजोड़ बीएसपी कर्मचारियों को बहुत नुकसान पहुंचा रहा है। अभी एनजेसीएस नेता सेल कर्मचारी संबंधी मुद्दों को छोड़कर बाहरी राजनीतिक मुद्दों में कूद पड़े है, भिलाई की सड़कों पर प्रदर्शन करते फिर रहें हैं। पिछले वर्ष 19 जुलाई की एनजेसीएस मीटिंग में रात्रि पाली भत्ता के मुद्दे को 3 महीने में सुलझाने की बात हुई थी, लेकिन आज 10 महीनों बाद भी बीएसपी कर्मचारी दशक पुराना रात्रि पाली भत्ता पा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: आर्मी और CISF में नौकरी, फिर भी Bhilai Steel Plant की आधा एकड़ जमीन पर कब्जा कर खोला खटाल, BSP ने किया ध्वस्त

बीएसपी वर्कर्स यूनियन अध्यक्ष ने आगे कहा कि सेल प्रबंधन ने संसद में पुछे गए वेज रिवीजन एरियर संबंधी प्रश्न के जवाब में वित्तीय वर्ष 2022-23 के परिणाम के आधार पर कर्मचारियों का एरियर देने की बात कहा था। वित्तीय परिणाम में देरी होने से एरियर मिलने में भी देरी हो रही है। 25 मई को पिछले साल का सेल का वित्तीय परिणाम घोषित होगा।

ये खबर भी पढ़ें: विधायक देवेंद्र यादव ने दी न्यू खुर्सीपार में जिम और बैडमिंटन कोर्ट की सौगात, जल्द होगा निर्माण

सेल ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में 1.03 लाख करोड़ का करोबार कर 16039 करोड़ का लाभ कमाया था, वित्तीय वर्ष 2022-23 में सेल ने ऐतिहासिक 1.14 लाख करोड़ का करोबार किया है, ऐसे में इस बार भी सेल अच्छे लाभ में रहेगा। इसके बाद बीएसपी कर्मचारियों के एरियर को लेकर देरी करने के लिए एनजेसीएस कमिटी के पास अब शायद कोई बहाना शेष ना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!