स्वतंत्रता दिवस 2024: अंतिम रिहर्सल में भिलाई निगम आयुक्त बने केदार कश्यप, ली सलामी, बीएसपी बांट रहा घर-घर तिरंगा

  • बीएसपी ने स्वास्थ्य विभाग, सीआईएसएफ, आईआर एवं सीएलसी, अग्निशमन विभाग व ऑफिसर्स एसोसिएशन आदि विभागों में 100-100 झंडे बांटे।

सूचनाजी न्यूज, दुर्ग/भिलाई। जिला मुख्यालय दुर्ग (District Headquarters Durg) में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस (15 August Independence Day) नगर की गरिमा के अनुरूप मनाया जाएगा। आयोजन स्थल पुलिस ग्राउंड में मंगलवार को तैयारियों की अंतिम रिहर्सल की गई। नगर निगम भिलाई आयुक्त देवेश ध्रुव ने मुख्य अतिथि केदार कश्यप की भूमिका निभाई।

Independence Day 2024: In the final rehearsal, Bhilai Corporation Commissioner played the role of chief guest Kedar Kashyap, took the salute, BSP is distributing flags.

ये खबर भी पढ़ें: सहायक श्रमायुक्त केंद्रीय धनबाद के सामने बीएसएल प्रबंधन-सीटू आमने-सामने, गहराया विवाद

उन्होंने स्वतंत्रता दिवस (Independance Day) मुख्य समारोह स्थल पुलिस ग्राउंड में प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण कर उपस्थित जनों का अभिवादन किया। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी और पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला भी साथ मौजूद थे।

ये खबर भी पढ़ें: यूनाइटेड नेशन की सोच को पूरा कर रहा भिलाई स्टील प्लांट, जानलेवा 100 टन पीसीबी ऑयल नष्ट

ध्वजारोहण पश्चात परेड की टुकड़ियों द्वारा जन-गण-मन की धुन पर हर्ष फायर व राष्ट्रगीत का जय जयकार किया गया। प्लाटून कमांडरों के नेतृत्व में परेड की टुकड़ियां मंच के सामने से गुजरते हुए मुख्य अतिथि को सलामी दी। रिहर्सल के दौरान नगर के विभिन्न स्कूलों के विद्याथियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस दौरान आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा पुलिस परेड ग्राउण्ड से पटेल चौक पर समाप्त हुई।

Independence Day 2024: In the final rehearsal, Bhilai Corporation Commissioner played the role of chief guest Kedar Kashyap, took the salute, BSP is distributing flags.

ये खबर भी पढ़ें: 15 अगस्त 2024: CM साय रायपुर, विजय शर्मा बस्तर, तोखन साहू मनेंद्रगढ़, केदार कश्यप DURG, रमन सिंह राजनांदगांव में करेंगे ध्वजारोहण, पढ़िए पूरी List

इस अवसर पर एडीएम अरविंद एक्का, जिला पंचायत सीईओ अश्वनी देवांगन, संयुक्त कलेक्टर मुकेश रावटे, एसडीएम हरवंश सिंह मिरी, जिला शिक्षा अधिकारी अरविन्द मिश्रा सहित बड़ी संख्या में स्कूल के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

ये खबर भी पढ़ें: कोशियारी समिति की रिपोर्ट पर 3000 पेंशन, 10 साल का एरियर दीजिए मोदीजी…

भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) राष्ट्रीय ध्वज “तिरंगा” बांट रहा

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL- Bhilai Steel Plant) के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग (सीएसआर) द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत, देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत 5000 से भी अधिक राष्ट्रीय ध्वज “तिरंगा” का वितरण किया जा रहा है।

Independence Day 2024: In the final rehearsal, Bhilai Corporation Commissioner played the role of chief guest Kedar Kashyap, took the salute, BSP is distributing flags.

ये खबर भी पढ़ें: महंगाई छू रही आसमान, 1400 रुपए की पेंशन में EPS 95 पेंशनभोगियों का चल रहा घर, यही है चोट पर नमक छिड़कना

संस्कृति मंत्रालय, इस्पात मंत्रालय, बीएसपी-सीएसआर के निर्देशों के तहत स्वतंत्रता दिवस और हर घर तिरंगा अभियान के उपलक्ष्य में भारतीय डाक विभाग से 5000 राष्ट्रीय ध्वज खरीदे गए। इसे आगे वितरण के लिए विभिन्न विभागों को वितरित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: जब उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा कांवड़ियों को परोसने लगे दाल-भात, सब्जी, खीर, पूड़ी और हलवा…

इस अभियान के तहत प्रत्येक नागरिक को अपने घर पर तिरंगा फहराने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। पिछले साल भी भारत सरकार द्वारा ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चलाया गया था। राष्ट्रीय ध्वज “तिरंगा” का वितरण संयंत्र के विभिन्न विभागों व विद्यालयों में किया जा रहा है। जिसके तहत आज 13 अगस्त को 2024 को सीएसआर विभाग द्वारा, रावघाट में 200, राजहरा / आईओसी में 700, नंदिनी खदान समूह में 100, हिर्री माइंस में 100, केटीआर में 100, शिक्षा विभाग में 1500, भिलाई इस्पात विकास विद्यालय (बी.आई.वी.वी) में 1500, नगर सेवाएं विभाग (टीएसडी) में 100, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग में 100, सी आई एस एफ में 100, आईएस एवं सीएलसी में 100 तथा अग्निशमन सेवाएँ विभाग में 100 राष्ट्रीय ध्वज का वितरण किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारियों के सामने इन समस्याओं संग फन काढ़े बैठा है जहरीला सांप

इस तरह शिक्षा विभाग में कुल 3000 राष्ट्रीय ध्वज वितरित किया गया। साथ ही रावघाट माइंस में 200, राजहरा माइंस, हिर्री माइन्स एवं नंदनी माइंस में कुल 1000 राष्ट्रीय ध्वज वितरित किया गया। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग, सीआईएसएफ, आईआर एवं सीएलसी, अग्निशमन विभाग व ऑफिसर्स एसोसिएशन आदि विभागों में 100-100 तिरंगे का वितरण किया गया। इसी कड़ी में भिलाई इस्पात विकास विद्यालय के छात्र/छात्राओं तथा स्टाफ को भी राष्ट्रीय ध्वज वितरित किया गया। साथ ही कर्मचारियों को राष्ट्रीय ध्वज के वितरण हेतु, चिकित्सा विभाग को भी निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग द्वारा राष्ट्रीय ध्वज सौंपा गया।

ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला स्टील प्लांट: ब्लास्ट फर्नेस के मजदूरों के लिए नेक काम, मिली दुआएं

हर घर तिरंगा अभियान के अनुपालन में, सेल-बीएसपी के निदेशक प्रभारी संयंत्र के कार्यपालक निदेशकों सहित इस्पात बिरादरी के वरिष्ठ अधिकारियों के आवासों में भी राष्ट्रीय ध्वज ‘तिरंगा’ लहरा रहा है। इसके अतिरिक्त बीएसपी के अधिकारियों, कर्मचारियों और अन्य सदस्यों के आवासों के लिए भी राष्ट्रीय ध्वज “तिरंगा” का वितरण किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: 15 अगस्त 2024: CM साय रायपुर, विजय शर्मा बस्तर, तोखन साहू मनेंद्रगढ़, केदार कश्यप DURG, रमन सिंह राजनांदगांव में करेंगे ध्वजारोहण, पढ़िए पूरी List