International Women’s Day 2024: बीएसपी की महिला कार्मिकों ने दिया खून, मिला सुकून, पढ़िए नाम

– जेएलएन अस्पताल में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के तहत आयोजित रक्तदान कार्यक्रम सम्पन्न।
– बीएसपी में जागरूकता बढ़ाना और स्वस्थ महिलाओं को स्वैच्छिक रक्त-दाताओं के रूप में प्रोत्साहित करना है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के मुख्य चिकित्सालय पं. जवाहरलाल नेहरू अस्पताल एवं अनुसंधान केन्द्र (Pt. Jawaharlal Nehru Hospital and Research Center) के ब्लड सेंटर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2024 के तहत रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का विषय “महिलाओं पर निवेश से प्रगति में तेजी” है। इस रक्तदान कार्यक्रम का उद्देश्य सुरक्षित रक्त की आवश्यकता को पूरा करने हेतु जागरूकता बढ़ाना और स्वस्थ महिलाओं को स्वैच्छिक रक्त-दाताओं के रूप में प्रोत्साहित करना है।

ये खबर भी पढ़ें :देश के नामचीन स्टील प्लांट के एक्सपर्ट ले गए 65वीं रिफ्रैक्टरी ऑपरेटिंग समिति की बैठक से कामयाबी का मंत्र, BSP ने की मेजबानी

रक्तदान कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य महाप्रबंधक (एचआरडी एवं बीई) निशा सोनी ने किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनीता द्विवेदी विषेष अतिथि के रूप में उपस्थित थी।

रक्तदान कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (एम एंड एचएस) डॉ. रवींद्रनाथ एम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एम एंड एचएस) डॉ प्रमोद बिनायके, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एम एंड एचएस) डॉ कौशलेंद्र ठाकुर, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एम एंड एचएस) डॉ एस निली कुजूर, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एम एंड एचएस) डॉ लता देवांगन, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एम एंड एचएस) डॉ संगीता कामरा और महाप्रबंधक (एसएमएस-3) पुष्पा एम्ब्रोस सहित चिकित्सालय के अन्य वरिष्ठ चिकित्सक एवं अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें :Women’s Day 2024: भिलाई स्टील प्लांट की नारी संभाल रहीं घर से प्लांट तक, 9 मार्च को खास इवेंट

ब्लड सेंटर के डॉ दीपक दाश महापात्रा और राजीव कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में जेएलएन चिकित्सालय की ब्लड सेंटर टीम ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया।

चिकित्सालय एवं संयंत्र की महिला कर्मचारियों ने स्वैच्छिक रक्तदान कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाग लेकर समाज के कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। अस्पताल में विभिन्न स्थानों पर जागरूकता संबंधी पोस्टर लगाए गए थे। ‘इनर व्हील क्लब ऑफ भिलाई स्टील सिटी’ नामक स्वैच्छिक रक्तदाता संगठन ने भी इस रक्तदान कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया।

ये खबर भी पढ़ें :Chhattisgarh Election News: भूपेश बघेल, ताम्रध्वज साहू और PCC चीफ दीपक बैज सहित ये दिग्गज लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के तहत आयोजित इस रक्तदान कार्यक्रम में कुल 23 स्वस्थ व्यक्तियों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर सभी स्वैच्छिक रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें :Big News: छत्तीसगढ़ में इन नए सब्जेक्ट में शुरू होगी पढ़ाई, शिक्षा मंत्री का आया बड़ा बयान

– जानिए रक्तदान करन वालों के नाम
रक्तदान कार्यक्रम में रक्तदान करने वाले स्वैच्छिक रक्तदाताओं में डॉ पूजा सियाल, डॉ लता देवांगन, पुस्पा एम्ब्रोस, डॉ गायत्री देवी नाटी, पिंकी लाल आर, निशा बाउल, डॉली साहू, डॉ आकांक्षा शर्मा, गीता घोष, गीतांजलि नायक, डॉ अमित नायक, ज्योति, वन्दना सोनी, तुहेन्द्र सिंह, पुष्पलता, डॉ रौनक दास, आशीष देशमुख, संध्या देवी शर्मा, एस संजीव तथा बिंदु कुरूप।

ये खबर भी पढ़ें :Bhilai Steel Plant में दम तोड़ने वाले मजदूर के परिवार को मिलेगी नौकरी, पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार

– उपलब्धियों के प्रति सम्मान
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस, प्रतिवर्ष 8 मार्च को मनाया जाता है। यह महिलाओं की सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक उपलब्धियों के प्रति सम्मान व्यक्त करने का वैश्विक उपलक्ष्य है। इस वर्ष के अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का विषय “महिलाओं पर निवेश से प्रगति में तेजी” महिलाओं पर निवेश के माध्यम से समाज में लैंगिक समानता और समग्र विकास एवं सस्टेनेबल भविष्य अर्जित करने के महत्व को दर्शाता है।

ये खबर भी पढ़ें :International Women’s Day 2024: BSP की महिला कर्मचारियों-अधिकारियों का कार्यस्थल पर ही सम्मान करेगा BMS