भिलाई स्टील प्लांट में हादसे को दावत: तस्वीर कुछ ऐसी आ रही, जैसे सूअर पालन हो रहा…

Invitation to an Accident at Bhilai Steel Plant The Picture is Coming as if Pig Farming is Going on (1)
  • कर्मचारी पर ओवर स्पीड के कारण लगने वाले जुर्माने को रोकने की मांग की है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात मजदूर संघ के प्रतिनिधि मंडल ने ओवरस्पीड पर लगने वाले फाइन को बंद करने और संयंत्र के अंदर अधिक लंबे ट्रक और ओवर लोड पर रोक लगाने की मांग की है।

भिलाई इस्पात मजदूर संघ के प्रतिनिधिमंडल ने आज मुख्य महाप्रबंधक सुरक्षा डी. सतपती से मुलाक़ात कर कर्मचारी पर ओवर स्पीड के कारण लगने वाले जुर्माने को रोकने की मांग की है। शारदा गुप्ता ने संयंत्र के अंदर ओवर स्पीड में चलने वाली ट्रक पर फाइन लगाने की मांग की। विनोद उपाध्याय ने कहा-संयंत्र के बाहर ठेका श्रमिकों द्वारा गाड़ी खड़ी कर दूसरे साइड में आने पर दुर्घटना होने की आशंका रहती है, उस पर सुधार की माँग किया जाए।

वशिष्ठ वर्मा ने संयंत्र के भीतर चलने वाली ट्रकों में सुरक्षा मानकों का पालन करवाने को कहा। हरी शंकर चतुर्वेदी ने संयंत्र के भीतर ओवर हाइट एवं अतिरिक्त लंबी ट्रको के परिवहन पर रोक लगाने की माँग की।

प्रदीप पाल ने कहा कि संयंत्र के भीतर की रोड पुराने छोटी ट्रैकों के हिसाब से बनी हुई है, उन पर अतिरिक्त लंबाई की ट्रकों का परिवहन सुरक्षित नहीं है।

पदाधिकारियों ने मेन गेट और बोरिया गेट में ट्रकों के जमावड़ा पर नाराजगी व्यक्त की। शीघ्र समाधान की मांग की गई। संयंत्र के अंदर सूअर अत्यधिक संख्या में बढ़ते जा रहे हैं। दुर्घटना के कारण हो सकते हैं। मेन गेट के आसपास रात्रि में जब कर्मचारी ड्यूटी जाते हैं तो वहां मवेशियों से हादसे का डर बना रहता है।

कर्मचारी टकराकर घायल हो रहे हैं। इस पर अंकुश लगाए जाने की आवश्यकता है। बैठक में प्रमुख रूप से आईपी मिश्रा, विनोद उपाध्याय, वशिष्ठ वर्मा, शारदा गुप्ता, प्रदीप पाल, मृगेंद्र कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित थे।