IOPL 2.0 ऑक्शन: इस्को बर्नपुर में 123 खिलाड़ियों की लगी बोली, 8 टीमों ने खरीदे 73 खिलाड़ी, 50 अनसोल्ड

IOPL 2.0 auction: 123 players bid in SAIL IISCO Burnpur, 8 teams bought 73 players, 50 unsold
आईओपीएल के अध्यक्ष सुशील कुमार सुमन का कहना है कि IOPL 2.0 धमाका करने के लिए पूरी तरह तैयार है। IOPL2.0 का नारा शानदार, जबरदस्त, जिंदाबाद है।
  • 184 खिलाड़ियों ने नामांकन किया था, जिनमें से केवल 120 खिलाड़ी ही खरीदे जाएंगे।

सूचनाजी न्यूज, बर्नपुर। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट (IISCO Burnpur Steel Plant) से बड़ी खबर है। प्लांट में प्रतिभा प्रदर्शन करने वाले अधिकारी अब क्रिकेट मैदान पर दमखम दिखाने जा रहे हैं। IOPL 2.0 नीलामी शुरू हो गई है। खिलाड़ियों का चयन किया गया। सभी खिलाड़ियों, टीम मालिकों, समन्वयकों, सह-समन्वयकों और कार्मिक जोश से लबरेज हैं।

ये खबर भी पढ़ें: BSP Accident: अधिकारियों पर होगी FIR, बेटे को नौकरी देगा बीएसपी, लेटर तैयार,परिवार में कोहराम

ऑक्शन में 123 खिलाड़ियों की बोली लगी, जिसमें 73 खिलाड़ी 8 टीमों द्वारा खरीदे गए और 50 खिलाड़ी अनसोल्ड रहे। कुल 184 खिलाड़ियों ने नामांकन किया था, जिनमें से केवल 120 खिलाड़ी ही खरीदे जाएंगे।

ये खबर भी पढ़ें: विशाखापत्तनम इस्पात संयंत्र में एचडी कुमार स्वामी बोले-भगवान वेंकटेश्वर स्वामी से प्रार्थना किया हूं, RINL को बनाऊंगा देश का नंबर 1 प्लांट

आईओपीएल के अध्यक्ष सुशील कुमार सुमन का कहना है कि IOPL 2.0 धमाका करने के लिए पूरी तरह तैयार है। IOPL2.0 का नारा शानदार, जबरदस्त, जिंदाबाद है। IOPL 2.0 का ऑक्शन शानदार जोश और उत्साह के साथ शुरू हुआ। इस भव्य आयोजन का उद्घाटन ED Works दिप्तेंदु घोष ने किया।

ये खबर भी पढ़ें: तेंदुए ने करा दिया भिलाई स्टील प्लांट में सेफ्टी नॉर्म्स का पालन

IOPL 2.0 के इनॉगरल प्रोग्राम में अथिति के रूप में अभिक डे-ED MM, अनिल कुमार-ED कुल्टी, यूपी सिंह-ED HR, पीआर झा-CGM I/C, डॉ. नसीम आज़म-CMO, एसआर दास-CGM सर्विसेज, सौम्या टोकदार-CGM BF, दीपक जैन-CGM इलेक्ट्रिकल, IOA GS निशिकांत चौधरी, CGM USM, CGM Refractory रहे।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel plant: परिवहन-डीजल संगठन के कर्मचारियों की विदाई में सब भावुक