जॉब प्लेसमेंट कैंप: नौकरी की तलाश में हैं तो 8 अगस्त को दुर्ग आइए, 77 पोस्ट पर होगी भर्ती

  • इच्छुक आवेदक समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण एवं अंकसूची, पहचान पत्र आदि डाक्यूमेंट लेकर पहुंचिए।

सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। रोजगार की तलाश में आप है तो यह खबर जरूर पढ़ें। दुर्ग में मेगा प्लेसमेंट कैंप (Mega Placement Camp) होने जा रहा है। डाक्टयूमेंट तैयार कीजिए और 8 अगस्त को दुर्ग जिले में आइए।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL CGM Transfer List: सीजीएम भिलाई टाउनशिप सपकाले का बर्नपुर, प्लेट मिल के आरके बिसारे का राउरकेला ट्रांसफर, BSL, ISP, DSP, सेट से इनका भी नाम

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग (District Employment and Self Employment Guidance Center Durg) द्वारा जिले में नियोजक द्वारा उपलब्ध 77 रिक्त पदों को भरने के लिए प्लेसमेंट कैम्प (Placement Camp) का आयोजन 8 अगस्त को सुबह 10.30 बजे से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग में किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: मोदी सरकार के आदेश पर भिलाई स्टील प्लांट में लगा है बायोमेट्रिक, नहीं कर सकते बंद, प्रबंधन ने सौंपा लेटर

प्लेसमेंट कैम्प (Placement Camp) में नियोजक वास्लोह बीके कास्टिंग लिमिटेड (Vassloh BK Castings Limited) के 2, एडलवाइस लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (Edelweiss Life Insurance Company) के 10, स्टारेक्स मिनरल्स इंडिया प्राईवेट लिमिटेड के 54, हेवी मशीन ड्राईवर के 10, टेंडर/सेल्स ऑफिसर के एक पदों पर भर्ती की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL कर्मचारियों के बकाया एरियर, वेज रिवीजन, एससी-एसटी समस्याओं का पिटारा मंत्री के सामने खोला सांसद ढुलु महतो ने

ये डाक्यूमेंट लेकर आप आइए जॉब प्लेसमेंट कैंप में

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग (District Employment and Self Employment Guidance Center Durg) के उप संचालक आर.के.कुर्रे के अनुसार इच्छुक आवेदक समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण एवं अंकसूची, पहचान पत्र (मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस, राशन कार्ड) रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छ.ग.निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित हो सकते हैं। पदों, योग्यता, आयु एवं अनुभव से संबंधित जानकारी आवेदक प्लेसमेंट कैम्प स्थल पर प्राप्त कर सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारी के परिवार की बची जान, किचन की छत का गिरा प्लास्टर, सब दहशत में