सूचनाजी न्यूज़, भिलाई। प्रबंधन के लाख कोशिशें के बावजूद 28 अक्टूबर का हड़ताल अभूतपूर्व तरीके से सफल रहा lसंयुक्त यूनियन (Joint Union)ने इस सफल हड़ताल का श्रेय कर्मियों को दिया है आज सुबह संयुक्त यूनियन के बैनर तले यूनियन के साथी बोरिया गेट पर एकत्रित होकर संयंत्र जा रहे कर्मियों को हड़ताल सफल करने के लिए धन्यवाद दिये l
मुद्दों को आत्मसात कर रहे हैं कर्मी
संयुक्त यूनियन (Joint Union) ने कहा कि जब कर्मी मुद्दों को आत्मसात करते हैं तो वह उन मुद्दों के समर्थन में होने वाले गतिविधियों में भागीदारी करना शुरू कर देते हैं वही स्थिति भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के अंदर तेजी से हो रही है पहले कर्मी यह जानते थे कि हमारी जो भी मांगें हैं उसे देर सवेर प्रबंधन दे ही देगा l किंतु प्रबंधन के अड़ियल रवैया के सामने आने के साथ ही कर्मी इस बात को समझ गए कि संघर्ष किए बिना अपने हक को हासिल कर पाना संभव नहीं है इसीलिए संयुक्त के आह्वान पर संघर्षों में उतरने लगे हैं
मांगे मनवा कर ही थमेगा यह संघर्ष
संयुक्त यूनियन के नेताओं (Joint Union Leaders) ने कहा कि यूनियने प्रबंधन के सामने मांगों को रख चुका है और उन मांगों को पूरा करवाने के लिए लगातार संघर्षरत है और आंदोलन विभिन्न चरणों को पूरा कर संघर्ष 28 अक्टूबर की हड़ताल तक पहुंचा l अब प्रबंधन की जिम्मेदारी है कि वह बैठक बुलाए एवं इन मुद्दों पर यूनियनों से चर्चा कर सार्थक समाधान निकाले मांग पूरा होने पर ही यह संघर्ष थमेगा l
ये खबर भी पढ़ें: Big Breaking News: दुर्गापुर स्टील प्लांट के GM लापता, खोज रही पुलिस-CISF
कर्मी हक मांग रहा है भीख नहीं
आभार प्रदर्शन के दौरान प्रबंधन को चेतावनी देते हुए संयुक्त यूनियन के नेताओं ने कहा है कि कर्मी अपना हक मांग रहा है भीख नहीं I कर्मी जब मेहनत करके लोहा बनाता है तभी सेल को अकूत मुनाफा होता है l ऐसे में प्रबंधन की यह जिम्मेदारी है कि वो जल्द से जल्द वेतन एवं भक्तों से जुड़े मामलों का समाधान निकाले ताकि कर्मियों का मनोबल ऊंचा उठाकर उत्पादन को बढ़ाया जा सके l संयुक्त यूनियन द्वारा आज शाम को मुर्गा चौक पर सफल हड़ताल के लिए कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया जाएगा
ये खबर भी पढ़ें: सेल-बीएसपी के प्लांट गैराज में आए दो नए चेन माउंटेड डोजर, पढ़िए इसका काम