जनरल डिब्बे नंबर 199317/सी में यात्रा कर रहे उक्त संदिग्ध को पकड़ा गया।
सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी को आरपीएफ ने दुर्ग रेलवे स्टेशन से पकड़ा है। आरोपी को मुंबई पुलिस को सौंपा जाएगा। इस पूरे घटनाक्रम पर रेलवे ने आधिकारिक बयान जारी किया है।
ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी बीआरएम हादसे पर हड़कंप, प्लांट में उठी शराबबंदी की आवाज
रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट दुर्ग द्वारा सैफ अली खान को चाकू मारने के मामले के एक संदिग्ध आकाश कैलाश कन्नौजिया उम्र 31 वर्ष को हिरासत में लिया है। निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट दुर्ग को समय 12:24 बजे मुंबई स्थित जुहू पुलिस थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक पुलिस स्टेशन से सैफ अली खान को चाकू मारने के मामले में एक संदिग्ध आकाश कैलाश कन्नोजिया के बारे में जानकारी दी गई। ट्रेन नंबर 12101 ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से यात्रा करने के बारे में सूचना मिली।
ये खबर भी पढ़ें: एनपीएस और ओपीएस को लेकर छत्तीसगढ़ के विभागों में हलचल, मत कीजिए ये गलती
उनके द्वारा संदिग्ध की फोटो व टावर लोकेशन साझा की गई। उस वक्त ट्रेन गोंदिया और राजनांदगांव स्टेशन के बीच थी। उक्त सूचना प्राप्त होते ही इंस्पेक्टर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट दुर्ग द्वारा अपने वरिष्ठ अधिकारियों को मामले से अवगत कराते हुए प्राप्त निर्देशानुसार रेलवे सुरक्षा बल राजनांदगांव को सूचना दी गई। संदिग्ध का फोटो और मोबाइल फोन टावर लोकेशन भी भेजा गया।
मामले की गंभीरता को समझते हुए रेलवे सुरक्षा बल द्वारा दुर्ग स्टेशन पर दो टीमों का गठन किया गया और ट्रेन में सघन चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान इंस्पेक्टर रेलवे सुरक्षा बल दुर्ग एसके सिन्हा, आरक्षक श्रीराम मीना और महिला आरक्षक निर्मला द्वारा जनरल डिब्बे नंबर 199317/सी में यात्रा कर रहे उक्त संदिग्ध को पकड़ा गया। संदिग्ध की तस्वीर मुंबई पुलिस को भेजी गई, संदिग्ध की पहचान की पुष्टि होने पर संदिग्ध को रेल्वे सुरक्षा बल पोस्ट दुर्ग लाया गया।
ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी करा रहा आईटीआई भवन निर्माण कार्य, ईडी ने किया भूमिपूजन
वीडियो कॉल के माध्यम से मुंबई पुलिस अधिकारियों से संपर्क कर संदिग्ध के पकड़े जाने की सूचना दी गई। मुंबई पुलिस की टीम हवाई मार्ग से रायपुर पहुंच रही। मुंबई पुलिस के पहुंचने उपरांत रेलवे सुरक्षा बल द्वारा संदिग्ध आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु मुंबई पुलिस को सुपुर्द किया जाएगा। फिलहाल संदिग्ध आरोपी को रेलवे सुरक्षा बल दुर्ग की अभिरक्षा में सुरक्षित रखा गया है।
ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के सभी ठेका श्रमिकों को मिले ऑनलाइन आईडी नंबर, रुकेगा फर्जीवाड़ा और शोषण