खुर्सीपार मर्डर केस: CM भूपेश बघेल के भिलाई आने से पहले धरना खत्म, इस बात पर बनी सहमति

-छत्तीसगढ़ भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी मनीष पाण्डेय ने बताया कि तीन बातों पर सहमति बनी है।

सूचनाजी, भिलाई। इस वक्त भिलाई से बड़ी खबर निकल कर आ रही है। यहां खुर्सीपार क्षेत्र में युवक की हत्या के बाद चल रहा धरना प्रदर्शन को समाप्त कर दिया गया है। बीते तीन दिन से चल रहा धरना के बाद प्रशासन और धरनारत लोगों के बीच खींचतान के बाद अभी-अभी कुछ बिन्दुओं पर सहमति बन गई है। 19 सितंबर को सीएम भूपेश बघेल का खुर्सीपार और टाउनशिप में कार्यक्रम है। इससे पहले ही धरना का समाप्त कराने में प्रशासन को कामयाबी मिल गई है।

इस दौरान धरने में मुख्य भूमिका निभाने वाले छत्तीसगढ़ भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी मनीष पाण्डेय ने बताया कि तीन बातों पर सहमति बनी है। पीड़ितों की सबसे प्रमुख मांग थी कि कथित आरोपी शुभम शर्मा को प्रश्रय देने के बजाए गिरफ्तार किया जाएगा, जिस पर सहमति बन चुकी है।

ये खबर भी पढ़ें:   Railway News: छत्तीसगढ़ से उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली, बिहार, महाराष्ट्र जाने वाली 24 ट्रेनें 6 अक्टूबर तक कैंसिल, 5 का बदला रूट

उन्होंने बताया कि सबसे प्रमुख मांग तो पीड़ित परिवार के एक सदस्य को संविदा नौकरी दी जाएगी। साथ ही दस लाख रुपए मुआवजा के तौर पर पीड़ित परिवार जनों को दिया जाएगा। इसके साथ ही पीड़ित परिवार के आश्रित बच्चों को स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में दाखिला दिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: विश्वकर्मा पूजा: SAIL प्लांट के मंदिरों में सांसद, विधायक और डायरेक्टर इंचार्ज की हाजिरी, BSP-RSP के चंद्रयान में विराजे भगवान विश्वकर्मा, BSL में भी आस्था का मेला

इस मामले में रविवार की देर रात प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पांच लाख रुपए पीड़ित परिवार को मुआवजा देने के साथ ही संविदा नौकरी दिए जाने का निर्देश दिया गया था।

गौरतलब है कि बीते 15 सितंबर को भिलाई के खुर्सीपार में विवाद के बाद बदमाशों ने युवक की बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी। इस मर्डर केस के बाद तमाम सामाजिक संगठनों के अलावा भारतीय जनता पार्टी काफी आक्रामक हो गई है और खुर्सीपार थाने के बाहर लगातार धरना दिया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें:  कोल इंडिया हड़ताल: पुराने वेज एग्रीमेंट से आएगा अक्टूबर का वेतन, 5 से 7 अक्टूबर तक कोयला उत्पादन रहेगा ठप, पांचों यूनियन ने फिर भरा दम

इस पूरे घटनाक्रम में भाजपा प्रदेश सरकार के साथ ही क्षेत्रीय विधायक को घेर रही थी। यहां पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रेम प्रकाश पाण्डेय लगातार कांग्रेस सरकार पर हमलावर रहे।

साथ ही धरनारत लोग चौबीसों घंटे धरना स्थल पर बड़ी संख्या में डटे रहे। इस पूरे मामले में सिक्ख पंचायत के साथ ही छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स ने सोमवार को दुर्ग और भिलाई बंद का आह्वान किया था, जिसे भाजपा ने समर्थन दिया था।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 पेंशन पर एक और अपडेट, 36 लाख एरियर, 37 हजार पेंशन और 30 लाख की सीधी बचत