संसदीय कमेटी की बैठक से ताज़ा अपडेट: सेल एससी-एसटी प्रमोशन में आरक्षण का उठा मुद्दा

Latest update from parliamentary committee meeting Issue of reservation raised in SAIL SC-ST promotion
अम्बेडकर भवन हेतु बंद पड़े हुए विद्यालय को फेडरेशन के नाम प़र आवंटित करने को कहा गया। कब्जे से बचाने के लिए आवंटन की मांग।

रायपुर में पार्लियामेंट्री कमेटी की बैठक में सेल एससी-एसटी इम्प्लाइज फेडरेशन के सदस्यों ने बात रखी।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। संसदीय कमेटी की बैठक में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के एससी-एसटी कर्मचारियों और अधिकारियों के मुद्दे उठे। सांसदों ने सेल प्रबंधन को आड़े हाथ लिया। सांसद चंद्रशेखर के तीखे सवालों ने प्रबंधन को काफी परेशान किया।

रायपुर में पार्लियामेंट्री कमेटी की बैठक में सेल एससी-एसटी इम्प्लाइज फेडरेशन के सदस्यों ने बात रखी। प्रमोशन में आरक्षण का मुद्दा जोरदार तरीके से उठाया गया। साथ ही सेल में भारत रत्न बाबा सहाब भीम राव अम्बेडकर के नाम प़र दिया जाने वाला पुरस्कार का राशि को बढ़ाने का माँग की गई।

अम्बेडकर भवन हेतु बंद पड़े हुए विद्यालय को फेडरेशन के नाम प़र आवंटित करने को कहा गया, जिसे पार्लियामेंट्री कमिटी ने पूरा कराने का आश्वासन दिया। अन्य 13 सूत्रीय मुद्दों को माँग पत्र प़र दिया गया।

पार्लियामेंट्री कमेटी की अध्यक्षता पूर्व इस्पात राज्य मंत्री फगन सिंह कुलस्ते कर रहे थे। साथ में लोकसभा सीट नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद, प्रतिमा मंडल, हरिशचंद्र मिण, मल्लू रवि, जगणनाथ सरकार और डॉ. गोविंद मखखपा करजोल एवं राज्य सभा सांसद फूलो देवी नेताम और भारत सरकार के सचिव मुकेश कुमार, बीआर शेखर, एन. तोसूनग, पूजा कृथवाल उपस्थित थे।

राष्ट्रीय अध्यक्ष गोरंगों मण्डल, बोकारो स्टील प्लांट का प्रतिनिधित्व बोकारो यूनिट के अध्यक्ष शम्भु कुमार, महासचिव करतार सामंत ने किया, जो फेडरेशन के केन्द्रीय कमेटी के सदस्य हैं। फेडरेशन से राकेश कुमार, माणिकराम मुंडा, अनिल पासवान, नबानांदेश्वर हेमबरम और भिलाई, राउरकेला, दुर्गापुर, सेलम, बर्नपुर, भद्रावती, कॉरपोरेट ऑफिस, रांची सहित सेल के सभी 16 यूनिट के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।