SC-ST कार्मिकों की मांगों पर महामंथन, पार्लियामेंट्री कमेटी और SAIL चेयरमैन ने भरी हामी

  • भारत सरकार के अनुसूचित जाती एवं अनुसूचित जनजाति की पार्लियामेंट्री कमेटी के जिम्मेदार रहे मौजूद।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। SAIL एससी-एसटी फेडरेशन (SC-ST Federation) की केन्द्रीय कमेटी एवं भारत सरकार की पार्लियामेंट्री कमेटी की बैठक में सेल प्रबंधन को फेडरेशन की मांगों पर गंभीरता से कार्य करने की सलाह दी गई है।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट में हादसा,  AGM समेत 4 झुलसे, टूटी हड्‌डी, मचा कोहराम

पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में सेल एससी-एसटी इम्प्लाइज फेडरेशन केन्द्रीय कमेटी की बैठक भारत सरकार के अनुसूचित जाती एवं अनुसूचित जनजाति की पार्लियामेंट्री कमेटी के साथ फेडरेशन के केन्द्रीय कमेटी के गोरंगों मण्डल के अध्यक्षता में उपस्थिती में हुई। बैठक में पार्लियामेंट्री कमेटी के अध्यक्ष सांसद किरीट प्रेमजी भाई सोलंकी, सदस्य पूर्व सांसद छेदी पासवान समेत कमेटी के लगभग एक दर्जन अन्य सदस्य मौजूद रहें।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL अफसरों के लिए SEFI ने खेला मास्टर स्ट्रोक, एक तीर से कई मुद्दे होने जा रहे हल

सेल अध्यक्ष अमरेंदु प्रकाश और सेल कॉर्पोरेट ऑफिस के मुख्य महाप्रबंधक कार्मिक मानस रथ ने प्रबंधन के द्वारा एससी-एसटी कर्मचारियों के कल्याणकारी कार्यों और उनसे संबंधित सेल की नीति एवं फेडरेशन की मांगों पर सेल प्रबंधन का पक्ष रखा।

ये खबर भी पढ़ें :  Bhilai Steel Plant: SP 3, URM, BRM, BF 8 ने चालू वित्त वर्ष में प्रोडक्शन का रचा कीर्तिमान

सेल एससी-एसटी इम्प्लाइज फेडरेशन बोकारो यूनिट का एक प्रतिनिधिमंडल शम्भु कुमार अध्यक्ष के नेतृत्व में सिलीगुड़ी में मौजूद रहा। प्रतिनिधिमंडल में करतार सामंत कार्यकारी महासचिव, दिलीप कुमार सचिव एवं देवेश टुडू सीआरएम-3 प्रतिनिधि शामिल थे।

साथ ही सेल के भिलाई, राउरकेला, दुर्गापुर, बर्नपुर, भद्रावती, सेलम, किरीबुरु माइनस, चास नाला अन्य यूनिटो के प्रतिनिधि मौजूद थें।

ये खबर भी पढ़ें : RINL आंदोलन का 1000वां दिन: अडानी के बाद अब जिंदल का आया नाम, Bhilai में भी Go Back नारा

पार्लियामेंट्री कमेटी की बैठक में सेल के एससी-एसटी कर्मचारियों के कल्याण, समस्यों एवं मांगों पर विस्तार से चर्चा किया गया। सभी यूनिट में भारत रत्न डॉo बी आर अंबेडकर की संग्रहालय विकसित  करने, बंद पड़े स्कूल व कम्यूनिटी हाल में से किसी एक को अंबेडकर भवन बनाने, विदेश की ट्रेनिंग में एससी-एसटी कर्मचारियों व अधिकारियों को प्राथमिका देने, प्रत्येक यूनिट में डॉ. बीआर अंबेडकर अवार्ड शुरू करने, एससी-एसटी कर्मचारियों के लिए अलग से क्लब की व्यवस्था करने, सीएसआर के कार्यों में और प्रत्येक यूनिट में बनी हर कमेटी में फेडरेशन के लोगों को शामिल करने, सभी यूनिट में गरीब बच्चो के लिए वेल्डिंग-कटिंग व अन्य लघु उद्योग संबन्धित प्रशिक्षण केंद्र शुरू करने, प्रबंधन के साथ ट्रेड यूनियन की बैठकों में फेडरेशन का स्थान सुनिश्चित करने आदि पर मंथन किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant के ठेका श्रमिकों को दीपावली से पहले मिलने लगा बोनस, कुछ अब भी इंतजार में

पार्लियामेंट्री कमेटी के अध्यक्ष किरीट प्रेमजी भाई सोलंकी ने सेल प्रबंधन (SAIL Management) को यह कहा है कि फेडरेशन की सभी मांगे जायज हैं। इस पर सेल प्रबंधन गंभीरता से विचार करें और किसी प्रकार के भ्रम वाली स्थिति पर फेडरेशन के साथ अलग से बैठक कर कार्य करें।

ये खबर भी पढ़ें :  Demonetization: राहुल गांधी बोले-नोटबंदी 99% आम भारतीयों पर हमला, 1% पूंजीपति मोदी ‘मित्रों को फायदा

इस अवसर पर मुख्य रूप से सेल एससी-एसटी इम्प्लाइज फेडरेशन  (SAIL SC-ST Employees Federation) केन्द्रीय कमेटी के गौतम दास, श्रीनिवास, सुंदर कृष्णन, शरत चन्द्र परीक्षा, उपेंद्र सिंकू, कोमल प्रसाद, जयप्रकाश, रंजय पासवान, नारायण मराण्डी, काशीनाथ मराण्डी एवं अन्य मौजूद थें।

ये खबर भी पढ़ें :  Bhilai Steel Plant के OHP के अधिकारी-कर्मचारी के हिस्से आया शिरोमणि अवॉर्ड