SAIL प्रशिक्षुओं के मम्मी-पापा का भी इलाज खर्च उठाएगा प्रबंधन, BIDU ने लिया श्रेय

Management will bear the treatment expenses of parents of SAIL trainees, BIDU took credit
  • BIDU अन्य मांगों जैसे पदनाम, डिप्लोमा होल्डर के लिए नई प्रमोशन पालिसी के लिए अपनी मांगों को पूरी दृढ़ता के साथ प्रबंधन के सामने रख रही हैं।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड Steel (Authority of India Limited) का मेडिकल को लेकर एक सर्कुलर खूब वायरल हो रहा है। सबसे बड़ी राहत सेल (SAIL) के प्रशिक्षुओं को दी गई है। पहले इनके माता-पिता को मेडिकल सुविधा नहीं दी जाती थी, अब इसका लाभ मिल सकेगा। सेल प्रबंधन के सर्कुलर में स्पष्ट कर दिया गया है कि मेडिकल सुविधा का लाभ दिया जाएगा।

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें:  EPS 95: ज्वाइंट ऑप्शन फॉर्म भरने की तारीख SAIL 17 से 25 अप्रैल करे और बनाए हेल्प डेस्क

AD DESCRIPTION

इस्पात डिप्लोमाधारी यूनियन ने इसका श्रेय लिया है। बीआइडीयू (BIDU) के प्रवक्ता एवं सह सचिव रितेश कुमार का कहना है कि पहले (BSL) के प्रशिक्षु के डिपेंडेंट अर्थात मम्मी पापा को BSL के तरफ़ से मेडिकल सुविधा नहीं मिलती थी। लेकिन बोकारो इस्पात डिप्लोमाधारी यूनियन के प्रयास से अब सभी प्रशिक्षु को डिपेंडेंट के लिए भी मेडिकल सुविधा मिलने की शुरुआत हो चुकी हैं। SAIL की तरफ़ से एक सर्कुलर PER/ITB&Med./MATR/2023 जारी किया गया,जिसमें पूरे SAIL के प्रशिक्षु कर्मचारियों के डिपेंडेंट को मेडिकल सुविधा देने का प्रावधान किया गया।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें:  Power Engineers Conclave: छत्तीसगढ़ में Engineer Cadre को मिलेगा 3 प्रतिशत तकनीकी भत्ता, CM भूपेश बघेल की घोषणा

AD DESCRIPTION

रितेश ने कहा कि इस सुविधा को प्राप्त करने के लिए हमारी यूनियन बोकारो इस्पात डिप्लोमाधारी यूनियन ने BSL से लेकर कॉर्पोरेट स्तर तक बहुत पर्यास किया था। बीएसएल में भी BIDU इस सुविधा और इस तरह के दूसरे कई मांगों को लेकर बहुत समय से आंदोलनरत थी।

समय-समय पर BIDU ने हर मंच पर अपनी मांगों को उठाया है। जिसे आप हमारे चार्टर ऑफ़ डिमांड में भी देख सकते हैं। चार्टर ऑफ़ डिमांड में से एक मांग के फलस्वरूप AICTE के द्वारा जॉब में रहते हुए भी डिप्लोमा होल्डर को बीटेक करने की अनुमति दी गई और दूसरी मांग प्रशिक्षु इम्प्लाइज के डिपेंडेंट को मेडिकल सुविधा जारी करके पूरी की गई। इसी तरह से BIDU अन्य मांगों जैसे पदनाम, डिप्लोमा होल्डर के लिए नई प्रमोशन पालिसी के लिए अपनी मांगों को पूरी दृढ़ता के साथ प्रबंधन के सामने रख रही हैं।

ये खबर भी पढ़ें:   Bhilai Township Traffic System: SP अभिषेक पल्लव ने BSP अफसरों संग बदला बोरिया गेट का ट्रैफिक सिस्टम, बनेगा पुलिस सहायता केंद्र, इन वाहनों पर बैन

बहुत सारे लंबित मुद्दे हैं, जैसे अधूरा वेज रिवीज़न, बकाया एरियर इत्यादि। इन सब मुद्दों के लिए प्रबंधन पर दबाव बनाने हेतु हर तरीक़े से विचार कर रही हैं। हमारी एकता ही हमारी शक्ति हैं और आशा हैं हमलोग इसी तरह से जल्द से जल्द लंबित मुद्दे की समाधान करवाने में कामयाब होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!