डायरेक्टर इंचार्ज ट्राफी के पहले क्वाटर फाइनल में CSVTU ने UPTU को हराया, उमेश मैन ऑफ द मैच

CSVTU beat UPTU in the first quarter final of Director Incharge Trophy, Umesh man of the match

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। डायरेक्टर इंचार्ज ट्राफी इंटर एलुमनी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले क्वाटर फाइनल मैच में सीएसवीटीयू ने यूपीटीयू पर अंतिम गेंद पर रोमांचक जीत दर्ज कर ली है। क्वाटर फाइनल मैच सीएसवीटीयू व यूपीटीयू के मध्य खेला गया। डायरेक्टर इंचार्ज ट्राफी के क्वाटर फाइनल मैच 15-15 ओवरों का हुआ। यूपीटीयू ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। यूपीटीयू की टीम ने अपने निर्धारित ओवर में 6 विकेट खोकर 116 रन बनाए।

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

इसके जवाब में सीएसवीटीयू ने 15 ओवर में 117 रन बनाकर मैच जीता। इस तरह यह रोमांचक मैच सीएसवीटीयू ने 1 विकेट से मैच जीता तथा उमेश मैन ऑफ द मैच रहे। जिन्होंने 03 ओवर में 25 रन देकर 04 विकेट लिए तथा 35 रनों की शानदार पारी भी खेली। मैन आफ द मैच की ट्राफी ओए अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर एवं ओए महासचिव परविंदर सिंह के द्वारा उमेश को प्रदान किया गया। इस मैच के कोआर्डिनेटर कुलदीप सेठी एवं पी. अनु थे।

AD DESCRIPTION

इन मैचों के दौरान ओए अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर एवं ओए महासचिव परविंदर सिंह, जोनल प्रतिनिधि पी. अनु, डी.पी.एस. बरार, कुलदीप सेठी, जे.पी.शर्मा सहित ओए सदस्यगण उपस्थित रहे।

AD DESCRIPTION

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *