Suchnaji

जेल में बंद MLA देवेन्द्र यादव से मिलने पहुंचे MP PCC चीफ जीतू पटवारी

जेल में बंद MLA देवेन्द्र यादव से मिलने पहुंचे MP PCC चीफ जीतू पटवारी

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष (MP PCC Chief) जीतू पटवारी बुधवार को रायपुर पहुंचे। वे यहां जेल में बंद भिलाई नगर के विधायक (MLA) देवेन्द्र यादव से मिलने रायपुर थे। रायपुर जेल में जीतू पटवारी ने देवेन्द्र यादव से मुलाकात की। उनका हालचाल जाना। इस दौरान उनके साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष (CG PCC) दीपक बैज, रायपुर के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय, वरिष्ठ कांग्रेस नेता धर्मेन्द्र यादव सहित वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें: हिंदी दिवस पर कल्याण कॉलेज में बड़ा कार्यक्रम, विद्यार्थी, शोधार्थी, प्राध्यापक, प्राचार्य, उप प्राचार्य और विभागाध्यक्षों ने बांधा समा

MLA देवेन्द्र यादव से भेंट करने के बाद जीतू पटवारी ने पत्रकारों से कहा कि बलौदाबाजार मामला छत्तीसगढ़ सरकार की नारामी है। दोषियों को भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार पकड़ नहीं पा रही हैं। ऐसे में अपनी साख बचाने के लिए सरकार किसी न किसी के ऊपर ठीकरा फोड़ना था, तो BJP की इस गवर्नमेंट ने लोकप्रिय युवा MLA को निशाना बना दिया। मगर दिक्कत होने वाली कोई बात नहीं है। हमारे देश में कानून-व्यवस्था, न्याय-व्यवस्था हैं और हमें पूरी आशा हैं कि जब तक पुलिस चालान पेश करेंगी तब तक कोर्ट निष्पक्ष निर्णय सुनाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: केन्द्रीय कैबिनेट ने दी ‘मिशन मौसम’ को मंजूरी, जानें क्या है

उन्होंने कहा कि देवेन्द्र यादव कांग्रेस की विचारधारा को जीने वाले व्यक्ति हैं। कांग्रेस वह विचारधारा हैं, जो राष्ट्रीय एकता की विचारधारा हैं। राष्ट्रीय की स्वतंत्रता में देश हित के लिए अपनी आहुति तक देने वाली कांग्रेस की विचारधारा हैं। ऐसे विचारधारा वाले व्यक्तित्व है देवेन्द्र यादव, इसलिए न ही वह डरते हैं और नही परेशान होते हैं। मगर बात यह है कि BJP सरकार प्रमुख दोषियों को छोड़ दी और देवेन्द्र पर ठीकरा फोड़ रही हैं।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Breaking: माइंस में कर्मचारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मचा हड़कंप

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117