Suchnaji

Nagarnar Steel Plant: कोक ओवन बैटरी नंबर 2 का अब प्रोडक्शन शुरू, बनेगा कोल से कोक

Nagarnar Steel Plant: कोक ओवन बैटरी नंबर 2 का अब प्रोडक्शन शुरू, बनेगा कोल से कोक
  • नगरनार स्टील प्लांट के कोक ओवन कॉम्प्लेक्स की कोक उत्पन्न करने की क्षमता सालाना 1.76 मिलियन टन है।

सूचनाजी न्यूज, नगरनार। नगरनार स्टील प्लांट में सोमवार सुबह खुशी की लहर दौड़ गई, जब डीके मोहंती निदेशक उत्पादन (अतिरिक्त प्रभार निदेशक तकनीकी) एनएमडीसी ने अनुष्ठान पूजा करने के बाद कोक ओवन बैटरी नंबर 2 में कोयला चार्ज कर इसे कमीशन किया।

निर्धारित अवधि बाद कोक ओवन बैटरी इस कोयले को कोकिंग कोल के रूप में डिस्चार्ज करेगी। इसके साथ साथ नए नए कार्यरत बैटरी से उठता काला धुआं भी बंद हो जाएगा।
इस अवसर पर डे मोहंती ने कहा, “अतिआधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस कोक ओवन काम्प्लेक्स आज पूरी तरह कार्यरत हुआ है। यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि ब्लास्ट फर्नेस की कमीशनिंग इस कोक ओवन काम्प्लेक्स की उपज पर निर्भर होती है।”

ये खबर भी पढ़ें: बिहार-झारखंड में गहरी छाप और Bokaro इस्पात कामगार यूनियन AITUC के संस्थापकों में शामिल एके अहमद की यादों में खोए BSL कर्मी

ज्ञात हो कि कोक ओवन बैटरी नंबर 1 को पिछले साल अक्टूबर के अंत में ही कार्यरत किया गया है। आज की उपलब्धि के साथ नगरनार स्टील प्लांट का कोक ओवन कॉम्प्लेक्स पूरी तरह कार्यात्मक हो गया है और ब्लास्ट फर्नेस की कोकिंग कोक की पूरी आवश्यकता को पूरा करने के लिए तैयार है।

नगरनार स्टील प्लांट के ईडी इंचार्ज के प्रवीण कुमार ने इस बात पर प्रकाश डाला कि ये पर्यावरण के अनुकूल बैटरियां बिना विषैला धुआं छोड़े कोकिंग कोल का उत्पादन करेंगी। उन्होंने अपनी टीम के प्रयासों की सराहना की और कहा कि यह टीम की प्रतिबद्धता का सत्यापन है, जो हमें जल्द ही स्टील प्लांट को चालू करने का विश्वास दिलाता है।

ये खबर भी पढ़ें:   Durgapur Steel Plant Day 2023: डीएसपी के अधिकारी-कर्मचारी जुटे वर्कर्स मेमोरियल पर, शहीदों को दी श्रद्धांजलि, ये है इतिहास

गौरतलब है के कोक ओवन में तैयार हुए कोक का उपयोग ब्लास्ट फर्नेस में ईंधन और रेड्रेसर के रूप में किया जाता है, जहां यह आयरन ओर, सिंटर आदि को पिघलाने की प्रक्रिया में विशेष भूमिका निभाता है। नगरनार स्टील प्लांट के कोक ओवन कॉम्प्लेक्स की कोक उत्पन्न करने की क्षमता सालाना 1.76 मिलियन टन है।

इस अवसर पर के प्रवीण कुमार-कार्यकारी निदेशक और प्रभारी नगरनार स्टील प्लांट, रमेश कुमार शेट्टी-मुख्य महाप्रबंधक और मेकॉन के वरिष्ठ अधिकारी और मज़दूर संघ के प्रतिनिधि उपस्थित थे। यह महत्वपूर्ण कदम विदेशी और भारतीय विशेषज्ञों की देखरेख में सभी सुरक्षा और चिकित्सा बुनियादी ढांचे के साथ अलर्ट और स्टैंडबाय पर शुरू किया गया।