National Mineral Development Corporation: एनएमडीसी का प्रोडक्शन जुलाई में 43% बढ़ा

National Mineral Development Corporation: NMDC's Production Increased By 43% In July
  • एनएमडीसी के सीएमडी अमिताभ मुखर्जी ने कहा-दूसरी तिमाही के जुलाई माह में हमने सर्वोत्तम उत्पादन और बिक्री दर्ज की है।

सूचनाजी न्यूज, हैदराबाद। भारत की सबसे बड़ी लौह अयस्क उत्पादक कंपनी नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (National Mineral Development Corporation) की ताज़ा रिपोर्ट जारी की गई है। एनएमडीसी (NMDC) ने अपनी स्थापना के पश्चात जुलाई माह का अबतक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है । कंपनी ने 3.09 एमटी उत्पादन और 3.46 एमटी बिक्री दर्ज की है, जो कि पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में क्रमश: 43% और 13% की महत्वपूर्ण वृद्धि को दर्शाती है।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील सामूहिक दुर्घटना बीमा में परिवार को 25 लाख, एम्बुलेंस-अंतिम संस्कार खर्च 25 हजार, 10 अगस्त तक तारीख

राष्ट्रीय खनिक ने 15.09 एमटी उत्पादन और 14.98 एमटी की बिक्री के साथ अबतक के उच्चतम संचयी आंकड़ों को हासिल किया है, जो कि 33% और 14% की वृद्धि है । यह ऐतिहासिक निष्पादन वित्तवर्ष 2026 में एनएमडीसी की सर्वोत्तम पहली तिमाही के तुरंत बाद दर्ज किया गया है, जो कि वर्ष की शेष अवधि में हौसला बुलंद करती है । कंपनी ने दूसरी तिमाही की शानदार शुरुआत की है, जो इसकी तकनीकी सुदृढ़ता और प्रचालन उत्कृष्टता को दर्शाती है ।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट से जुड़े नए अधिकारियों का BSP Officers Association ने किया वेलकम

इस असाधारण प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए अमिताभ मुखर्जी, सीएमडी, एनएमडीसी ने कहा, “हमारे तकनीकी कौशल और प्रचालन उत्कृष्टता से ऐतिहासिक वॉल्यूम दर्ज करने के साथ प्रारंभ हुई मजबूत दूसरी तिमाही के जुलाई माह में हमने सर्वोत्तम उत्पादन और बिक्री दर्ज की है।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट के मजदूर उतरे सड़क पर, ESIC के नाम पर पल्ला झाड़ रहा प्रबंधन

ये आँकड़े निरंतर वृद्धि का मार्ग प्रशस्त करते हैं। उच्च प्रदर्शन की ओर बढ़ते हुए हमारी दृष्टि महत्वाकांक्षी लक्ष्यों पर मजबूती से केंद्रित है और हम सतत विकास और दीर्घकालिक सफलता प्राप्त करने के लिए अपनी क्षमताओं का लाभ उठाते हुए गतिशील परिदृश्य का सामना करने के लिए अच्छी स्थिति में हैं ।”

ये खबर भी पढ़ें: रेलवे का सीनियर सेक्शन इंजीनियर 15 हजार की रिश्वित लेते रंगे हाथ धराया

यह उपलब्धि एनएमडीसी की उत्कृष्टता और स्थायित्व के प्रति प्रतिबद्धता को और मजबूत करती है। हाल ही में, एनएमडीसी की चार लौह अयस्क खदानों को भारतीय खान ब्यूरो द्वारा पर्यावरण संरक्षण और परिचालन उत्कृष्टता के लिए पाँच सितारा रेटिंग प्रदान की गई, जो कंपनी के ज़िम्मेदार खनन प्रथाओं के प्रति समर्पण का प्रमाण है। इस गतिशीलता के साथ, एनएमडीसी असाधारण प्रदर्शन और अपने हितधारकों के लिए मूल्य सृजन के लिए तत्पर है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट में प्रमोशन पाने वाले अधिकारियों का सम्मान, पहुंचे ईडी एचआर, सीजीएम भी