NEET Result 2024: SAIL BSP के GM की बेटी श्रुति अग्रवाल को मिला 720 में से 706 अंक, एम्स से MBBS की तमन्ना

  • भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता तथा कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार ने श्रुति को उनकी सफलता पर बधाई दी।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। नेशनल एंट्रेंस कम एलिजिबिलिटी टेस्ट-2024 (नीट) (National Entrance cum Eligibility Test-2024 (NEET)) के परिणाम घोषित होने के साथ ही, भिलाई की श्रुति अग्रवाल राज्य में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वालों में से एक बन गयी हैं। श्रुति, महाप्रबंधक (रिक्लेमेशन-बीएसपी) शैलेंद्र अग्रवाल की सुपुत्री हैं, तथा उनकी माता किरण अग्रवाल एक गृहणी हैं।

ये खबर भी पढ़ें : PM Oath Ceremony Breaking: 9 June को शाम 6 बजे शपथ लेंगे Modi, पंडित नेहरू के रिकॉर्ड की कर लेंगे बराबरी

दिल्ली पब्लिक स्कूल, भिलाई की छात्रा श्रुति ने अखिल भारतीय प्री-मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-2024 में 720 में से 706 अंक प्राप्त किए हैं। श्रुति का ऑल इंडिया रैंक 820 है, तथा महिला वर्ग में उन्होंने 476वां स्थान प्राप्त किया है।

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सी.बी.एस.ई) द्वारा आयोजित ऑल इंडिया सीनियर स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2023-24 (कक्षा 12वीं) (All India Senior School Certificate Examination 2023-24 (Class 12th)) में भी 98.40 प्रतिशत अंकों के साथ, श्रुति अग्रवाल ने अपने विद्यालय में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL BSL: मेडिकल चेकअप पर गहराया विवाद, Bokaro Steel Plant में हंगामा, प्रोडक्शन को लेकर बड़ी धमकी, देखिए वीडियो

श्रुति अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से एमबीबीएस की शिक्षा प्राप्त कर एक कुशल डॉक्टर बनकर समाज और राष्ट्र की सेवा करना चाहती हैं। अपनी इस सफलता पर श्रुति ने कहा, “बीएसपी-टाउनशिप की सकारात्मक शैक्षिक संस्कृति से मुझे परीक्षाओं हेतु अच्छी तैयारी करने में काफी सहायता मिली है।”

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NJCS समझौते पर साइन करने वालों पर भड़के  INTUC, HMS, BMS के स्थानीय नेता, बायोमेट्रिक की शर्त के खिलाफ 8 यूनियनें एक साथ

भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता तथा कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार सहित बीएसपी के वरिष्ठ प्रबंधन ने श्रुति को उनकी सफलता पर बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र बिरादरी ने भी श्रुति अग्रवाल को नीट-2024 व सीबीएसई-कक्षा 12वी बोर्ड परीक्षा 2023-24 में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Higher Pension: PF ट्रस्ट विवाद होगा हल या सरकार देगी EPFO का साथ