SAIL BSP कर्मचारियों के गिफ्ट खरीदी में दुकानदार से दलाली मांग रहे नेताजी…

  • एक शॉप के अंदर काम करने वाले कर्मचारियों के गिफ्ट पर दलाली का डंक लगने जा रहा है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) से एक अजीब-ओ-गरीब खबर आ रही है। कर्मचारियों को मिलने वाले नॉन फाइनेंशियल मोटिवेशनल स्कीम (Non Financial Motivational Scheme) के गिफ्ट खरीदी में बड़ी धांधली का संकेत मिल गया है। गिफ्ट खरीदी से पहले दुकानदार पर दबाव डाला जा रहा है कि दलाली की रकम भी दी जाए, तभी वहां से सामान खरीदा जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : Job Alert: SBI में निकली बंपर Vacancy, देख लें नोटिफिकेशन, जल्दी करें अप्लाई

दलाली की रकम मांगने वाले श्रमिक नेता की पोल दुकानदार ने खोल दी है। सिविक सेंटर स्थित एक दुकानदार के यहां से गिफ्ट का सामान खरीदा जाना है। करीब 8 लाख रुपए का सामान खरीदा जाएगा। इससे पहले ही नेताजी…दुकानदार पर लगातार दबाव डाल रहे हैं कि कमीशन भी तय कर दीजिए। नेताजी की हरकत से तंग होकर दुकानदार ने इसका राज दूसरे श्रमिक यूनियन से खोल दिया।

ये खबर भी पढ़ें : EPFO NEWS: IGMS है बड़े काम का पोर्टल, घर बैठे मिलेगी बड़ी फैसिलिटी, जानें

पूर्व मान्यता प्राप्त यूनियन इंटक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सूचनाजी.कॉम को बताया कि कर्मचारियों को अच्छी क्वालिटी का गिफ्ट मिलना चाहिए। अब बताइए, इस तरह से लोग दलाली मांगें तो क्वालिटी कहां बचेगी। गिफ्ट खरीदी के लिए विभाग में कमेटी बनी है।

ये खबर भी पढ़ें : बायोमैट्रिक पर बवाल: SAIL के खिलाफ 8 यूनियनों ने खोला मोर्चा, आवाज उठेगी सांसद, इस्पात मंत्री और श्रमायुक्त तक

2 अलग-अलग यूनियन के नेता और प्रबंधन से प्रतिनिधि शामिल हैं। दलाली मांगने वाले नेताजी, अधिकारी को अपने झांसे में लेकर अकेले ही दुकानदार के पास चले गए। तीनों सदस्यों को एक साथ शाम को जाना था, लेकिन वसूली में माहिर नेताजी अकेले ही सुबह निकल लिए और वहां सेटिंग की।

ये खबर भी पढ़ें : बायोमैट्रिक पर बवाल: SAIL के खिलाफ 8 यूनियनों ने खोला मोर्चा, आवाज उठेगी सांसद, इस्पात मंत्री और श्रमायुक्त तक

जबकि दूसरे श्रमिक नेता को साथ ले जाने का समय शाम को दिया गया था। एक शॉप के अंदर काम करने वाले कर्मचारियों के गिफ्ट पर दलाली का डंक लगने जा रहा है। अब देखना यह है कि इस पर प्रबंधन किस तरह से लगाम लगाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : Job Alert: SBI में निकली बंपर Vacancy, देख लें नोटिफिकेशन, जल्दी करें अप्लाई