- जामुल स्थित आवास पर एनआइए की टीम भोर में 4 बजे पहुंची थी।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। दिल्ली एनआइसी (Delhi NIC) की टीम ने श्रमिक नेता कलादास डहरिया (Labor leader Kaladas Dahriya) के आवास पर छापा मारा है। अर्बन नक्सल कनेक्शन (Urban Naxal Connection) का आरोप लगाया गया है। इस कार्रवाई पर नगरीय निकाय जनवादी सफ़ाई कामगार यूनियन का बयान आ गया है।
यूनियन के अध्यक्ष जय प्रकाश नायर ने बताया कि छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा मजदूर कार्यकर्ता समिति एवं लोकतान्त्रिक साँस्कृतिक पहल रेला के सदस्य Kaladas Dahriya के jamul निवास मे जिस तरह से NAI एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन (Local Police Administration) सुबह 4 बजे से दस्तक देकर पूछताछ की है, जो कि पूरी तरह से जनता के लोकतान्त्रिक अधिकारों के लिए लड़ने वाले के संविधान में दिए अधिकारों का हनन हैं।
जय प्रकाश नायर का कहना है कि नगरीय निकाय सफ़ाई कामगार यूनियन इसकी पूरी तरह से भर्त्सना करती है। कलादास डहरिया 1990 से शंकर गुहा नियोगी के साथ रहकर छत्तीसगढ़ के मजदूर किसान की समस्या को बेबाकी से उठाते रहे हैं।
पिछले कुछ सालों से ACC सीमेंट जो अब अडानी सीमेंट हो गया हैं। चंदूलाल चंद्राकर हॉस्पिटल, नगरीय निकाय (Chandulal Chandrakar Hospital, Municipal Body) के सफ़ाई कामगारों की समस्या, हसदेव में चल रहे संघर्ष, बस्तर में आदिवासियो के जल,जंगल संघर्ष के साथ एकजुटता प्रदर्शित करते रहे हैं।
यूनियन का कहना है कि कलादास एक संस्कृति कर्मी के हैसियत से लगातार कमजोर तबकों के लिए गीत लिखकर गाने के माध्यम से जागरूकता का संदेश देते हैं। शायद उनका यही काम शासन प्रशासन को पसन्द नहीं आ रहा।
यूनियन ने साफ कहा है कि सरकारों के इस प्रकार के चालबाजी से जनता और जनवादी संघर्ष रुकने नहीं वाला। हम और भी ताकत के साथ अपने हक और अधिकार की लड़ाई तेज करेगे।