भोर में 4 बजे NIA ने कलादास डेहरिया के घर मारा था छापा, नगरीय निकाय जनवादी सफ़ाई कामगार यूनियन का बड़ा बयान, अडानी, चंदूलाल चंद्राकर हॉस्पिटल, हसदेव का जिक्र…

  • जामुल स्थित आवास पर एनआइए की टीम भोर में 4 बजे पहुंची थी।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। दिल्ली एनआइसी (Delhi NIC) की टीम ने श्रमिक नेता कलादास डहरिया (Labor leader Kaladas Dahriya) के आवास पर छापा मारा है। अर्बन नक्सल कनेक्शन (Urban Naxal Connection) का आरोप लगाया गया है। इस कार्रवाई पर नगरीय निकाय जनवादी सफ़ाई कामगार यूनियन का बयान आ गया है।

ये खबर भी पढ़ें: सीजी न्यूज: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नालंदा परिसर की तर्ज पर 13 नगरीय निकायों में लाइब्रेरी की दी सौगात

यूनियन के अध्यक्ष जय प्रकाश नायर ने बताया कि छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा मजदूर कार्यकर्ता समिति एवं लोकतान्त्रिक साँस्कृतिक पहल रेला के सदस्य Kaladas Dahriya के jamul निवास मे जिस तरह से NAI एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन (Local Police Administration) सुबह 4 बजे से दस्तक देकर पूछताछ की है, जो कि पूरी तरह से जनता के लोकतान्त्रिक अधिकारों के लिए लड़ने वाले के संविधान में दिए अधिकारों का हनन हैं।

ये खबर भी पढ़ें: Budget 2024: ईपीएस 95 न्यूनतम Pension का हस्र देख चिढ़े पेंशनभोगी, बोले-बदल दो पेंशन फॉर्मूला

जय प्रकाश नायर का कहना है कि नगरीय निकाय सफ़ाई कामगार यूनियन इसकी पूरी तरह से भर्त्सना करती है। कलादास डहरिया 1990 से शंकर गुहा नियोगी के साथ रहकर छत्तीसगढ़ के मजदूर किसान की समस्या को बेबाकी से उठाते रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai के औद्योगिक क्षेत्र में स्थापना दिवस पर BMS का पड़ा कदम, PF, ESIC को लेकर मजदूरों में बहुत गम

पिछले कुछ सालों से ACC सीमेंट जो अब अडानी सीमेंट हो गया हैं। चंदूलाल चंद्राकर हॉस्पिटल, नगरीय निकाय (Chandulal Chandrakar Hospital, Municipal Body) के सफ़ाई कामगारों की समस्या, हसदेव में चल रहे संघर्ष, बस्तर में आदिवासियो के जल,जंगल संघर्ष के साथ एकजुटता प्रदर्शित करते रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें: Employees Pension Scheme 1995: पीएम मोदी-EPFO पर इतना गुस्सा, सीनियर सिटीजन बोले-EPS 95 Minimum Pension पर 78 लाख पेंशनर्स की उम्मीदें खत्म…

यूनियन का कहना है कि कलादास एक संस्कृति कर्मी के हैसियत से लगातार कमजोर तबकों के लिए गीत लिखकर गाने के माध्यम से जागरूकता का संदेश देते हैं। शायद उनका यही काम शासन प्रशासन को पसन्द नहीं आ रहा।

यूनियन ने साफ कहा है कि सरकारों के इस प्रकार के चालबाजी से जनता और जनवादी संघर्ष रुकने नहीं वाला। हम और भी ताकत के साथ अपने हक और अधिकार की लड़ाई तेज करेगे।

ये खबर भी पढ़ें: Shri Shankaracharya Professional University Bhilai के प्लेसमेंट कैंप में आए 600 स्टूडेंट, महिन्द्रा संग इन कंपनियों में मिला जॉब