- यूनियनों ने कहा-सेल प्रबंधन द्वारा इस तरह का परिपत्र जारी करने का एकतरफा निर्णय हमें स्वीकार्य नहीं है।
सूचनाजी न्यूज, बर्नपुर। सेल बोनस (SAIL Bonus) की राशि किसी समय भी कर्मचारियों के खाते में डाल दी जाएगी। एनजेसीएस बैठक (NJCS Meeting) में समझौता हुए बगैर प्रबंधन पिछले साल की तरह इस बार भी वही कदम उठाने जा रही है। इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट (IISCO Burnpur Steel Plant) की तरफ से सर्कुलर जारी होते ही एनजेसीएस यूनियनों ने तेवर दिखा दिया है। डायरेक्टर इंचार्ज बीपी सिंह को पत्र लिखकर अपनी नाराजगी जाहिर की है।
प्रबंधन को लिखे पत्र में कहा गया है कि हम, पांच कार्यरत ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधि, आपका ध्यान ISP HR-CF & Rules विभाग द्वारा जारी परिपत्र की ओर आकर्षित करना चाहते हैं, जिसमें SAIL-ISP गैर-कार्यकारी कर्मचारियों को ASPLIS राशि के भुगतान के बारे में बताया गया है।
हम SAIL-ISP प्रबंधन के इस तरह के अहंकारी व्यवहार का एकजुटता से विरोध करते हैं, जैसा कि आप सभी जानते हैं कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बोनस को अंतिम रूप देने के संबंध में NJCS की बैठक 01/10/2024 को नई दिल्ली में SAIL प्रबंधन के साथ हुई थी, जो विफल रही और उस बैठक में सर्वसम्मति से कोई निर्णय नहीं लिया गया।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL बोनस: BAKS बोकारो 19 अक्टूबर को BSL में करेगी हड़ताल
सेल प्रबंधन (SAIL Management) द्वारा इस तरह का परिपत्र जारी करने का एकतरफा निर्णय हमें स्वीकार्य नहीं है और आईएसपी प्रबंधन द्वारा की गई कार्रवाई से सेल-आईएसपी के यूनियनों और प्रबंधन के बीच आईआर संबंधों में भारी गड़बड़ी हो सकती है।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL बायोमेट्रिक पर ALC Labour Court से बड़ी खबर, स्टैंडिंग ऑर्डर ने फंसाया पेंच
यह घातक कृत्य आईआर अधिनियम को नष्ट कर देगा और हमारे नेतृत्व में आईएसपी कर्मचारी बाधा डालेंगे और आने वाले दिनों में आईएसपी में उत्पादन ठप हो सकता है। यदि भविष्य में ऐसी घटना होती है तो हम पांच कार्यरत ट्रेड यूनियन इस संयंत्र में होने वाली किसी भी तरह की गड़बड़ी के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL बायोमेट्रिक पर ALC Labour Court से बड़ी खबर, स्टैंडिंग ऑर्डर ने फंसाया पेंच
अतः हम कर्मचारियों और प्रबंधन के बीच अच्छे और स्वस्थ संबंधों के लिए इस परिपत्र को तुरंत वापस लेने का अनुरोध करते हैं। इस मामले में आपके तत्काल और आवश्यक कदमों की प्रतीक्षा है।