कर्मचारी पेंशन योजना 1995: दुनिया में मोदी का डंका चाहे जितना बजे, EPS 95 Pensioners की नजर में तो…

  • कर्मचारी भविष्य निधि संगठन-ईपीएफओ और सरकार पर गुस्सा उतारा जा रहा है।
  • न्यूनतम पेंशन 7500 रुपए की मांग की जा रही है, लेकिन अमल नहीं हो सका।
  • सरकार से आश्वासन मिला है। लेकिन मंत्रालय स्तर पर कोई पहल नहीं हो सका।

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। देश के बुजुर्ग खासकर EPS 95 Pensioners व्यवस्था से त्रस्त हो गए हैं। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन-ईपीएफओ (Employees Provident Fund Pension – EPFO) और केंद्र सरकार के रवैये पर भड़के हुए हैं। उम्र के इस पड़ाव में भद्दा मज़ाक के सिवाय कुछ नहीं है। प्रचंड बहुमत की बीजेपी सरकार और मुखिया पीएम मोदी से उम्मीद लगाए पेंशनभोगी के सब्र का बांध अब टूट चुका है।

ये खबर भी पढ़ें: Employees Pension Scheme 1995: युवा कर्मियों का जोर पेंशन नहीं वेतन संशोधन पर, यूनियनों से उठा विश्वास

Vansh Bahadur

नाराज पेंशनभोगी सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं कि सिर्फ और सिर्फ वोट बैंक के समीकरण देखा जा रहा है। किस वर्ग से उन्हें अधिक से अधिक वोट मिल सकते हैं। बुजुर्ग EPS 95 Pensioners उनके लिए अपनी उम्र पूरी कर चुके असहाय, बूढे और लाचार उन जानवरों का एक छोटा सा समूह है, जिसका कोई उपयोग उनकी पार्टी और सरकार के वोट बैंक के लिए नहीं है।

Rajat Dikshit

ये खबर भी पढ़ें: Food Corporation of India के कर्मचारी और अधिकारी Post Retirement Medical Scheme को लेकर बेचैन

Janta Mazdoor Sangh Bokaro

एक पेंशनभोगी ने यहां तक लिख दिया कि उन्हें चिंता सिर्फ विधायक, सांसद और मंत्रियों व नौकरशाहों की समय-समय पर पेंशन, भत्तों और विलासितापूर्ण सुविधाओं में अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी हेतु राजकोष में फंड जुटाने की पड़ी है, ताकि अगला चुनाव भी वह प्रचंड बहुत से जीतकर अपनी मनमानी कर सकें।

ये खबर भी पढ़ें: Food Corporation of India News: सेवानिवृत्त कर्मचारी और जीवनसाथी के स्वास्थ्य बीमा पर सीएमडी को बड़ा सुझाव

उन्हें मानवीय मूल्यों और मानवता से दूर दूर तक कुछ लेना देना नहीं है। उन्हें युवाओं को रोजगार और बुजुर्ग EPS 95 PENSIONERS को पेंशन की नहीं, वोट बैंक के दृष्टिगत कभी महिला सम्मान निधि, कभी किसान निधि और कभी मुफ्त राशन बांट कर युवाओं को आकर्षित करना है। ऐसे अनैतिक, पक्षपाती और अहंकारी व्यवस्था से कोई उम्मीद नहीं की जा सकती है।

ये खबर भी पढ़ें: तनिष्क शो रूम से 25 करोड़ की लूट पर बड़ा अपडेट, फायरिंग में 2 बदमाश घायल, सोने से भरा मिला बैग