Suchnaji

Bhilai Steel Plant में अब खटारा नहीं, दिखेगी चमचमाती गाड़ियां, पढ़िए डिटेल

Bhilai Steel Plant में अब खटारा नहीं, दिखेगी चमचमाती गाड़ियां, पढ़िए डिटेल
  • सेल-बीएसपी के प्लांट गैराज को नए रॉक ब्रेकर, ट्रक और यूटिलिटी वाहन की सौगात।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (Steel Authority of India Limited-SAIL) के प्लांट गैराज ने 18 जुलाई 2024 को ब्लास्ट फर्नेस (Blast Furnace) के लिए एक हुंडई रॉक ब्रेकर अटैच्ड एक्सकेवेटर (Hyundai Rock Breaker Attached Excavator), प्लांट के फायर ब्रिगेड के लिए चार टाटा यूटिलिटी वाहन, अशोक लीलैंड (Ashok Leyland) के पांच बिल्ड-अप ट्रक और भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के विभिन्न विभागों के लिए तीस महिंद्रा बोलेरो, एसयूवी सहित कई नए वाहनों को शामिल किया गया।

AD DESCRIPTION R.O. No.12879/127

ये खबर भी पढ़ें बोकारो में SAIL कर्मचारियों के मुद्दों पर सवाल-जवाब और यूनियन पर खुलकर होगी बात, संडे को आप भी आइए

इन नए वाहनों को शामिल कर प्रबंधन ने, संयंत्र की परिचालन दक्षता और क्षमता को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (आयरन) तापस दासगुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (एम एंड यू) असित साहा, मुख्य महाप्रबंधक (मैकेनिकल) एसके गजभिये और मुख्य महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) सौम्या तोकदार ने 18 जुलाई 2024 को प्लांट गैराज विभाग में आयोजित उद्घाटन समारोह का नेतृत्व किया। इस अवसर पर जिन विभागों को वाहन आवंटित किए गए थे, उनके वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें Big Breaking News: SAIL बायोमेट्रिक सिस्टम फेल होने का दावा, Bhilai Steel Plant में मोबाइल की फोटो से लग रही अटेंडेंस, मचा हड़कंप

तापस दासगुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (लौह) ने रिकॉर्ड समय में खरीद प्रक्रिया पूरी करने के लिए, परियोजना प्रबंधक- महाप्रबंधक प्रभारी (प्लांट गैराज) बीडी बाबू और परियोजना समन्वयक- महाप्रबंधक (रखरखाव) प्रदीप्ता भौमिक के साथ-साथ एमएम-आईपीएम टीम पीपी एंड ई विभाग और प्लांट गैराज बिरादरी के ईमानदार प्रयासों की सराहना की।

ये खबर भी पढ़ें Big Breaking News: SAIL बायोमेट्रिक सिस्टम फेल होने का दावा, Bhilai Steel Plant में मोबाइल की फोटो से लग रही अटेंडेंस, मचा हड़कंप

असित साहा ने संयंत्र में परिचालन की बढ़ती मांगों को पूरा करने और विभिन्न विभागों में सेवा और उत्पादकता के उच्चतम मानकों को सुनिश्चित करने के लिए उपकरणों के आधुनिकीकरण के महत्व पर जोर दिया।

ये खबर भी पढ़ें बोकारो जनरल हॉस्पिटल: आंखों के इलाज के लिए आई लेटेस्ट मशीन

एसके गजभिये ने संयंत्र के वाहनों के बेड़े के रखरखाव और उन्नयन में प्लांट गैराज टीम के प्रयासों की सराहना की और कहा, कि उन्हें विश्वास है कि नए वाहनों के आ जाने से न केवल संयंत्र की परिचालन क्षमता बढ़ेगी, बल्कि कर्मचारियों के लिए एक सुरक्षित और अधिक कुशल कार्य वातावरण में भी योगदान मिलेगा। खरीदे गए नए वाहन, नवीनतम बीएस 6 उत्सर्जन मानदंडों के अनुसार उन्नत प्रौद्योगिकी, बेहतर ईंधन दक्षता, बेहतर प्रदर्शन क्षमताओं से युक्त हैं।

ये खबर भी पढ़ें छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय ने गुजारा बच्चों के बीच समय, दिया शिक्षा पर टिप्स और पुरस्कार

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117