Bhilai Steel Plant के कोक ओवन-सीसीडी के अधिकारी को पाली और कर्मचारियों को मिला शिरोमणि अवॉर्ड

  • देवेन्द्र कुमार चानापे (इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस) और वेंकटेशवरलू (सीबीसी आपरेशन) को मार्च 23 के लिए एवं प्रभुचरन जेना एसीटी (मैकेनिकल मेंटेनेंस) एवं रमेश कुमार ( सीबीसी आपरेशन) को अप्रैल 2023 के लिए कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों को सम्मानित किया जा रहा है। अधिकारियों को को पाली शिरोमणि पुरस्कार और कर्मचारी को कर्म शिरोमणी पुरस्कार से नवाजा गया है।

कोक ओवन एवं सीसीडी के मुख्य महाप्रबंधक के सभागार में शिरोमणि सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्य महाप्रबंधक (कोक ओवन एव सीसीडी) तरूण कनरार ने दयालु राम-सहायक महाप्रबंधक (सीबीसी आपरेशन) को पहली तिमाही (जनवरी 2023 से मार्च 2023) के लिए पाली शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें:  BSP Accident Update: SMS-2 के अधिकारियों व ठेकेदार पर FIR होना तय, पुलिस ने भेजा नोटिस

इसी तारतम्य में देवेन्द्र कुमार चानापे (इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस) और वेंकटेशवरलू (सीबीसी आपरेशन) को मार्च 23 के लिए एवं प्रभुचरन जेना एसीटी (मैकेनिकल मेंटेनेंस) एवं रमेश कुमार ( सीबीसी आपरेशन) को अप्रैल 2023 के लिए कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: Higher Pension: श्रम मंत्री जी…! EPS 95 का फॉर्म EPFO पोर्टल पर भरवा रहे, फॉर्मूला नहीं बता रहे, लाखों के मामले में सब नुकसान-परेशान

इस समारोह में अनुभाग प्रभारी एस. रायचौधरी, पीवीवीएस मूर्ति, बी. पासवान, झगर सिंह, महाप्रबंधक टीके मुखर्जी, एमके सोलंकी, डीके.सामन्तरे, बी. सी.मंडल व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
पुरस्कार विजेताओं को स्मृति चिन्ह, प्रवीणता प्रमाण पत्र तथा उनके जीवन साथी के लिये प्रशंसा पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले शिरोमणियों के कार्यस्थल में योगदान एवं उल्लेखनीय उपलब्धियों को सराहा गया।

ये खबर भी पढ़ें:  विधायक देंवेंद्र यादव ने टाउनशिप में बिछाई बिसात, घर-घर कर रहे बात, मेयर और एमएलए खोए बचपन की यादों में

दूसरी ओर सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र में आयोजित शिरोमणि पुरस्कार समारोह में उपयोगिता जोन से उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शित करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पाली शिरोमणि तथा कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जनवरी से मार्च 2023 तिमाही में अति उत्तम कार्य प्रदर्शन के लिये महाप्रबंधक (प्रोपेन प्लांट) रमेश प्रसाद अहिरवार को पाली शिरोमणि पुरस्कार से नवाजा गया। फरवरी 2023 के लिये आरिफुद्दीन कुरैशी, जल प्रबंधन विभाग एवं मार्च 2023 माह के लिये रामाशीष, एस सी डब्ल्यू ई विभाग को कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया।