साप्ताहिक अवकाश के दिन बुलाया ड्यूटी, सड़क हादसे में बीएसपी कर्मी जख्मी, नहीं भर रहे इंज्युरी फॉर्म, इधर-इनकी बिगड़ी तबीयत

One employee of Bhilai Steel Plant injured in a road accident, another's health deteriorated
बीएसपी के 59 वर्षीय सीनियर ऑपरेटर विनोद कुमार बंसोड की तबीयत शनिवार दिन में अचानक से कार्यस्थल पर ही बिगड़ गई।
  • बीएसपी रेल मिल के कर्मचारी के इंज्युरी फॉर्म को लेकर विवाद की स्थिति।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल के भिलाई स्टील प्लांट (SAIL Bhilai Steel Plant) के दो कर्मचारियों से यह खबर जुड़ी है। प्लांट के अंदर की तबीयत बिगड़ गई। दूसरा कर्मचारी सड़क हादसे की चपेट में आ गया। दोनों का उपचार किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के 2 सीजीएम की टीम आमने-सामने, जानिए कौन जीता

बीएसपी के 59 वर्षीय सीनियर ऑपरेटर विनोद कुमार बंसोड की तबीयत शनिवार दिन में अचानक से कार्यस्थल पर ही बिगड़ गई। विभागीय कार्मिक उन्हें मेन मेडिकल पोस्ट ले गए। जहां चेकअप आदि किया गया। इसके बाद सेक्टर 9 हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। बीपी हाई होने की वजह से तकलीफ बढ़ी हुई थी। ईसीजी आदि कराने के बाद डी-1 वार्ड में भर्ती किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSL NEWS: BGH में ऑटोमेटेड बायो-केमिस्ट्री & हिमेटोलॉजी  एनालाइजर की सौगात, जांच में अब तेजी

दूसरा मामला बीएसपी रेल मिल (BSP Rail Mill) के लॉग रेल सेक्शन के बलजीत सिंह से जुड़ा है। बोरिया चौक के पास वह सड़क हादसे की चपेट में आए। रविवार को वीकली ऑफ के दिन उन्हें ड्यूटी पर बुला लिया गया। बाइक से गिर गए और हाथ में गहरा जख्म हुआ। एक्सरे कराने पर पता चला कि फ्रैक्चर है।

ये खबर भी पढ़ें: GM साहब बोले-SAIL हड़ताल में होशियारी मत दिखाना, भरी मीटिंग में नेताओं ने उतारा पानी, BSP गेट की जिम्मेदारी तय

एल्बो ज्वाइंट में फ्रैक्चर की बात सामने आ रही है। हैरानी वाली बात यह है कि साप्ताहिक अवकाश के दिन ड्यूटी बुलाने के बाद इंज्युरी फॉर्म तक नहीं भरा गया। सोमवार शाम 4 बजे तक खबर थी कि इंज्युरी फॉर्म नहीं भरा गया था। शिफ्ट इंचार्ज प्रकाश तिवारी ने उन्हें बुलाया था, जो सोमवार को खुद छुट्टी पर थे।

ये खबर भी पढ़ें: ITR: आयकर रिटर्न जमा करने की अंतिम तारीख अब 15 नवंबर