
- बीएसपी रेल मिल के कर्मचारी के इंज्युरी फॉर्म को लेकर विवाद की स्थिति।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल के भिलाई स्टील प्लांट (SAIL Bhilai Steel Plant) के दो कर्मचारियों से यह खबर जुड़ी है। प्लांट के अंदर की तबीयत बिगड़ गई। दूसरा कर्मचारी सड़क हादसे की चपेट में आ गया। दोनों का उपचार किया जा रहा है।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के 2 सीजीएम की टीम आमने-सामने, जानिए कौन जीता
बीएसपी के 59 वर्षीय सीनियर ऑपरेटर विनोद कुमार बंसोड की तबीयत शनिवार दिन में अचानक से कार्यस्थल पर ही बिगड़ गई। विभागीय कार्मिक उन्हें मेन मेडिकल पोस्ट ले गए। जहां चेकअप आदि किया गया। इसके बाद सेक्टर 9 हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। बीपी हाई होने की वजह से तकलीफ बढ़ी हुई थी। ईसीजी आदि कराने के बाद डी-1 वार्ड में भर्ती किया गया है।
दूसरा मामला बीएसपी रेल मिल (BSP Rail Mill) के लॉग रेल सेक्शन के बलजीत सिंह से जुड़ा है। बोरिया चौक के पास वह सड़क हादसे की चपेट में आए। रविवार को वीकली ऑफ के दिन उन्हें ड्यूटी पर बुला लिया गया। बाइक से गिर गए और हाथ में गहरा जख्म हुआ। एक्सरे कराने पर पता चला कि फ्रैक्चर है।
एल्बो ज्वाइंट में फ्रैक्चर की बात सामने आ रही है। हैरानी वाली बात यह है कि साप्ताहिक अवकाश के दिन ड्यूटी बुलाने के बाद इंज्युरी फॉर्म तक नहीं भरा गया। सोमवार शाम 4 बजे तक खबर थी कि इंज्युरी फॉर्म नहीं भरा गया था। शिफ्ट इंचार्ज प्रकाश तिवारी ने उन्हें बुलाया था, जो सोमवार को खुद छुट्टी पर थे।
ये खबर भी पढ़ें: ITR: आयकर रिटर्न जमा करने की अंतिम तारीख अब 15 नवंबर