Suchnaji

FSNL के निजीकरण का विरोध, जुट रहे कई यूनिट के पदाधिकारी

FSNL के निजीकरण का विरोध, जुट रहे कई यूनिट के पदाधिकारी
  • FSNL के निजीकरण के विरोध में बनेगी रणनीति। कई लंबित मांगों को पूरा किए जाने हड़ताल की बनेगी रूपरेखा।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। FSNL (FERRO SCRAP NIGAM LIMITED ) के सभी यूनियनों के द्वारा FSNL के निजीकरण का विरोध किया जा रहा है। विरोध और अनेक लंबित प्रकरणों को लेकर हड़ताल का नोटिस दिया गया था। इसी कड़ी में उप सीएलसी (सी) द्वारा तीन सितंबर को FSNL निगमन कार्यालय, भिलाई में यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ समझौता मीटिंग रखी गई है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के बीआरएम ने फिर बनाया कीर्तिमान

इसमें FSNL के यूनियन प्रतिनिधियों में प्रभात चटर्जी अध्यक्ष, डीएफएसएनएलपीईयू (DFSNLPEU) दुर्गापुर, रंजीत शर्मा FSNL दुर्गापुर, एस. के. मंडल दुर्गापुर, हरधन साईं- दुर्गापुर, जगबंधु रुइदास FSNL दुर्गापुर, एस. एस. नायक जनरल सेक्रेटरी आरएमएस राउरकेला, निरुपानंद नायक FSNL राउरकेला, हरजीत सिंह अध्यक्ष एफएसएनपीईयू (FSNPEU) बर्नपुर, एस. एन. मरांडी FSNL बर्नपुर, मंत्री राजशेखर अध्यक्ष, FSEU विजाग, एम. अम्मी रेड्डी FSNL विजाग, अशोक कु. सिन्हा महासचिव बीआईटीयू बोकारो, आर. पी. शर्मा FSNL बोकारो, सुनीत सिंह FSNL भिलाई, मोहम्मद तनवीर FSNL भिलाई, अरुण सिसोदिया अध्यक्ष एफएसडब्ल्यूयू भिलाई, गोपिका प्रसाद चौधरी FSNL भिलाई, राजू लाल श्रेष्ठ अध्यक्ष एफएसएनएल एसएस भिलाई, विश्वजीत दास एफएसएनएल भिलाई आदि इस इस महत्वपूर्ण मीटिंग में शिरकत करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के बीआरएम ने फिर बनाया कीर्तिमान

गौरतलब है कि FSNL के निजीकरण का विरोध किया जाएगा। साथ ही सभी यूनियट के पदाधिकारी संयुक्त रूप से प्लानिंग करेंगे और निजीकरण के विरोध की रणनीति बनाएंगे। इसके अलावा विभिन्न लंबित मांगों को लेकर प्रदर्शन भी किया जाएगा। बैठक में प्रदर्शन से संबंधित प्लानिंग पर सदस्य कार्ययोजना बनाएंगे।

ये खबर भी पढ़ें: Good News : दुर्ग में स्टेट लेवल पर रेडक्रॉस मीट, इंडियन सोसाइटी के लिए बनेगी सब-कमेटी, जानें बहुत कुछ

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117