स्टील सिटी चैंबर ऑफ़ कॉमर्स भिलाई की आवश्यक बैठक 13 अगस्त को इंडियन कॉफी हाउस सेक्टर 10 में होगी।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल के भिलाई स्टील प्लांट और व्यापारियों के बीच चल रही खींचतान के बीच 13 अगस्त को बड़ी बैठक होने जा रही है। लीज रिन्युवल की तरह प्रति माह लगने वाले पैनल रेंट की वसूली के खिलाफ भिलाई स्टील सिटी चैंबर ऑफ कॉमर्स के व्यापारियों के द्वारा उच्च न्यायालय में प्रकरण दर्ज कराया जाना है। यह प्रकरण सरकार, नगर पालिका निगम भिलाई एवं रिसाली एवं भिलाई इस्पात संयंत्र को पार्टी बनाकर दर्ज किया जाएगा।
उच्च न्यायालय से निवेदन किया जाएगा कि ट्रेड चेंज बिल्डिग वायलेशन सहित अनेक प्रकरणों पर अनावश्यक दंड से एवं निवासियों को राहत प्रदान करने में आदेश जारी करें। स्टील सिटी चैंबर ऑफ़ कॉमर्स भिलाई के ज्ञानचंद जैन का कहना है कि भिलाई इस्पात संयंत्र के द्वारा वन टाइम पेनाल्टी लेकर निर्माण को वैद्य करने के आदेश पूर्व में जारी किए थे, उसे आदेश को पुनः लागू कराया जाएगा।
और लागू नहीं करने की स्थिति में राज्य सरकार जिसको स्थानीय स्तर पर नियमित करने का अधिकार है। उपरोक्त संदर्भ में अधिवक्ताओं की सलाह लेकर प्रकरण दर्ज कराया जा रहा है।
बैठक 13 अगस्त बुधवार दोपहर 12:00 बजे सेक्टर 10 कॉफी हाउस में होगी। वही व्यापारी शामिल हों, जो उपरोक्त प्रकरण में दिलचस्पी रखते हों और किसी तरह की जानकारी लेकर हमारे इस संघर्ष में शामिल होना चाहते हैं।