Suchnaji

पेंशन की ताजा खबर: पेंशनर्स आइटी रिटर्न नहीं करते दाखिल, परिवार औसत आय का 10 गुना पाने से वंचित

पेंशन की ताजा खबर: पेंशनर्स आइटी रिटर्न नहीं करते दाखिल, परिवार औसत आय का 10 गुना पाने से वंचित
  • दुर्घटना में मृत पेंशनभोगी का परिवार पिछले तीन वर्षों की औसत आय का 10 गुना पाने का हकदार है।

सूचनाजी न्यूज, छत्तीसगढ़। कई पेंशनभोगी, बैंक में फॉर्म 16 पर हस्ताक्षर करके वरिष्ठ नागरिकता छूट का दावा करते हुए आईटी रिटर्न दाखिल नहीं करते हैं। लेकिन उन्हें इस बात का एहसास नहीं है कि आईटी दाखिल न करने से शून्य कर रिटर्न के कारण वे एक बड़ी सुविधा से वंचित रह जाते हैं। आशा है कि यह जानकारी अधिकतम पेंशनभोगियों के साथ साझा की जाएगी, ताकि वे इस लाभ से वंचित न रहें।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Foundation Day 2024: रन फॉर सेल के लिए 5 किलोमीटर तक दौड़ गए लोग, पढ़िए विजेताओं के नाम

मैसूर के एक वकील और पूर्व बैंकर एनवी नागराज की ओर से एक पोस्ट तेजी से वायरल किया जा रहा है। Anil Kumar Beohar ने लिखा-पेंशनभोगी की आकस्मिक मृत्यु केस पर फोकस किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai इस्पात विकास विद्यालय सेक्टर 6 व 11 के कक्षा 1 में  Admission शुरू

अधिकांश पेंशनभोगी रिटर्न दाखिल करने में झिझकते हैं, लेकिन, यहां एक महत्वपूर्ण जानकारी है जो बताती है कि आईटी रिटर्न दाखिल करने से पेंशनभोगी की किसी भी आकस्मिक मृत्यु के समय पेंशनभोगी के परिवार को बहुत फायदा होता है।

ये खबर भी पढ़ें : BSP नर्सरी में अवैध प्लाटिंग, मकान ध्वस्त, 4 एकड़ जमीन कब्जामुक्त

मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 166 के अनुसार (2013 की सिविल अपील संख्या 9858 के तहत सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय, एसएलपी (सी) संख्या 1056 2008 दिनांक 31 अक्टूबर 2013 से उत्पन्न), दुर्घटना में मृत पेंशनभोगी का परिवार पिछले तीन वर्षों की औसत आय का 10 गुना पाने का हकदार है। बशर्ते उसने पिछले तीन वर्षों के लिए आईटी रिटर्न दाखिल किया हो।

ये खबर भी पढ़ें : ढाई महीने में वेज रिवीजन नहीं हुआ तो SAIL में हड़ताल तय

उदाहरण के लिए, यदि किसी पेंशनभोगी की मासिक पेंशन 25000 है तो उसकी वार्षिक आय 3,00,000 है।  तीन साल तक उनकी औसत आय भी कहें तो आसान गणना के लिए 3,00,000 है, तो उनके परिवार को सरकार से 3 लाख का 10 गुना-30,00,000 रुपये मिलेंगे।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95  Pension: 16 फरवरी तक उच्च पेंशन और न्यूनतम पेंशन का हल नहीं निकला तो समझो भैंस गई पानी में…

आईटी रिटर्न के अलावा कोई अन्य सबूत न्यायालय द्वारा भी स्वीकार नहीं किया जाएगा।  इसलिए, पेंशनभोगी द्वारा नियमित रूप से आईटी रिटर्न दाखिल करने से, पेंशनभोगी की दुर्घटनावश मृत्यु होने पर उसके शोक संतप्त परिवार को बड़ी आर्थिक राहत मिलेगी।

ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant: कर्मचारी की कार से चारों चक्का खोल ले गए चोर

इस लाभ के बारे में जानकारी के अभाव में आईटी रिटर्न दाखिल करने में विफलता से पेंशनभोगी की मृत्यु पर उसके परिवार को भारी नुकसान होता है।

ये खबर भी पढ़ें : बोकारो स्टील प्लांट के 4एफ सेक्टर की सुरक्षा पर बड़ा फैसला, चोरों ने कर रखा है नाक में दम

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117